J&K Ceasefire Violation Updates, (आज समाज), श्रीनगर: पाकिस्तानी सेना ने एक और 2 मई 2025 की रात को नियंत्रण रेखा के पार से फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। सैन्य सूत्रों के अनुसार यह लगातार 8वां दिन जब पड़ोसी मुल्क कीसेना ने सीजफायर तोड़ा है। इससे पहले 30 अप्रैल और 01 मई 2025 की दरिम्यानी रात को भी पाकिस्तानी सेना ने उरी, कुपवाड़ा और अखनूर में सीमा पास से बिना किसी उकसावे के फायरिंग की जिसका भारतीय सेना ने कराना जवाब दिया।
ये भी पढ़ें: J-K Attack: आतंकी हमले की जांच के लिए पहलगाम पहुंचे NIA के डीजी सदानंद दाते
भारत की चेतावनियों से डरा है पड़ोसी मुल्क
दरअसल, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान भारत की चेतावनियों से डरा हुआ है और बौखलाहट के चलते वह कायराना गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। पहलगाम हमले को लेकर भारत के बदले की चेतावनी से आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है।
सेना ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया
भारतीय सेना ने आठवें दिन एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। सैन्य जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की सेना ने जेएंडके के बारामुला, पुंछ, अखनूर, कुपवाड़ा और नौशेरा में बिना किसी उकसावे कल रात गोलीबारी की। इस बार भी उसने छोटे हथियारों से फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना कारारा जवाब दिया।
24 अप्रैल के बाद से लगातार फायरिंग कर रहा पाक
सैन्य सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सेना ने 28-29 अप्रैल की रात को भी बारामुला व कुपवाड़ा जिलों मेें सीमा पार से फायरिंग की थी। इसके अलावा अखनूर सेक्टर में उस दिन एलओसी के पार से बिना किसी तरह के उकसावे के फायरिंग की थी। 27-28 अप्रैल की रात को पाकिस्तान सेना सीमा पार चौकियों से पुंछ व कुपवाड़ा जिलों के विपरीत क्षेत्रों से अकारण गोलीबारी की थी। 26 व 27 अप्रैल की रात को रामपुर सेक्टर और तुतमारी गली के पास सीमा पार से पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की। 25-26 अप्रैल की रात व 24 अप्रैल की रात को भी एलओसी पर कुछ जगह पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसाने के गोलीबारी की।
ये भी पढ़ें: Supreme Court: पहलगाम आतंकी हमले की न्यायिक जांच की मांग पर ‘सुप्रीम’ फटकार