Jind News : बारिश ने बदला मौसम, गर्मी से मिली राहत

0
60
Jind News : बारिश ने बदला मौसम, गर्मी से मिली राहत
पटियाला चौक स्थित बिजली घर के निकट सड़क पर जमा बरसाती पानी।
  • जगह-जगह टूटे पेड़ तथा बिजली के खंभे, जिले में औसतन 32 एमएम तो जींद में 67 एमएम बारिश दर्ज, गर्मी तथा उमस से दिलाई राहत
  • बिजली व पेयजल स्पलाई हुई बाधित, जलभराव बना परेशानी का कारण

(Jind News) जींद। जिले में बीती देर रात तेज हवा के साथ हुई जोरदार बारिश ने जहां गर्मी से निजात दिलाई वहीं बोर्ड, फ्लैक्स, होर्डिंग, सोलर प्लेट, छप्पर, पेड़ तथा बिजली के खंभे भी टूट कर गिए। जिसके चलते बिजली व्यवस्था ठप हो गई। बारिश के कारण शहरी इलाकों में काफी स्थानों पर जलभराव देखने को मिला। कुछ स्थानों पर बिजली व्यवस्था रविवार दोपहर बाद तक बहाल हो पाई।

हालांकि बारिश फसलों के लिए फायदेमंद है। रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में आद्रता 41 प्रतिशत तथा हवा की गति 16 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। बीती रात जिले में औसतन 32 एमएम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश जींद में 67 एमएम बारिश दर्ज की गई। नरवाना में 27 एमएम, सफीदों मे छह एमएम, जुलाना में 51 एमएम, उचाना में पांच एमएम, पिल्लूखेड़ा में 48 एमएम, अलेवा में 20 एमएम बरिश दर्ज की गई।

तापमान में पांच डिग्री तथा न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई

बारिश के कारण अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तथा न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। दिनभर मौसम सुहाना बना रहा। बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। नरवाना रोड, पुराना बिजली घर, कृषि विभाग कार्यालय के सामने, बत्तख चौक, रानी तलाब, स्कीम नंबर पांच तथा छह, अर्बन एस्टेट, डिफेंस कालोनी समेत बाहरी इलाकों में बरसाती पानी खडा हो गया। रात को हुई बारिश ने बरसाती पानी निकासी के दावों की भी पोल खोल कर रख दी है। रात को हुई बारिश को फसलों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है।

तापमान ज्यादा होने के कारण फसलों पर विपरित प्रभाव पड़ रहा था। किसानों द्वारा पनीरी भी लगाई गई। तापमान ज्यादा होने के कारण फसलों के झुलसने का खतरा बना हुआ था। बारिश ने काफी हद तक पानी की पूति को पूरा कर दिया है। बारिश ने झुलसा देने वाली गर्मी से भी राहत देने का काम किया है। मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम मे बदलाव आया है। बारिश फसलों के लिए फायदेमंद है। आकाश में बादलवाई रहने के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। तापमान में भी इजाफा होगा।

यह भी पढ़े : Jind News : डिप्टी स्पीकर ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात