- हर ब्लाक में होगा एक-एक रोल मॉडल गांव : मताना
Jind News (आज समाज) जींद। गांव सिंगवाल के सरपंच प्रदीप कुमार ने कहा कि हर घर में नलों पर टेप लगाने से ही जल संरक्षण अभियान कारगर साबित होगा और इसके लिए सभी को सामूहिक प्रयास करना होगा। सरपंच प्रदीप कुमार विशेष ग्राम सभा व ग्राम जल एवं सीवरेज समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर खंड समन्वयक सुरेन्द्र कुमार ने जल संरक्षण को लेकर समिति के कार्यों व अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर ग्रामीणें को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
संरपंच प्रदीप कुमार ने कहा कि गांव पेयजल संरक्षण, स्वच्छता, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ व पौष्टिक आहार में इस अभियान के माध्यम से एक मिसाल कायम करेगा। गांव में पेयजल को बर्बाद होने से रोका जाएगा। इसके लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व ग्राम पंचायत द्वारा गांव में जितने भी खुले नल चल रहे हैं, उन पर टेप लगवाई जाएगी। ग्रामीणें को इस बारे में जागरूक भी किया जाएगा की वे अपनी जरूरत के मुताबिक जल का प्रयोग करें और उसके बाद नल को बंद कर दें।
समिति विभाग व ग्रामीणों के बीच कड़ी का काम करेगी
उन्होंने ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को संबोधित करेत हुए कहा कि यह समिति विभाग व ग्रामीणों के बीच कड़ी का काम करेगी। इस मौके पर खंड समन्वयक सुरेंद्र कुमार ने ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को उनके कार्यों व अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ग्रामीणें को पेयजल जांच के बारे में बताते हुए कहा कि शुद्ध पेयजल के लिए यह जरूरी है। ग्राम सभा की बैठक के बाद ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मचारी, स्कूल विद्यार्थी ने अभियान के तहत घर-घर जाकर नलों को चैक किया और उन पर टेप लगाई।
इस मौके पर विभाग की तरफ से ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई और उन्हें जल संरक्षण व स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए पंपलेट, पोस्टर आदि वितरित किए गए। इस मौके पर पंच किताब सिंह, पंच मुरली, संदीप कुमार, बलदेव कुमार, रघुवीर सिंह, सत्यवान, स्वास्थ्य विभग से डॉ. कुलवीर व जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से सोनू, बलबीर व पवन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौदूद रहे।
हर ब्लाक में होगा एक-एक रोल मॉडल गांव
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि नरवाना के अलावा सभी ब्लाक में प्रथम चरण में एक-एक गांव को जल संरक्षण के क्षेत्र में रोल मॉडल गांव बनाया जाएगा ताकि ब्लाक के अन्य गांव को रोल मॉडल गांव का उदाहरण देकर जल संरक्षण के प्रति सशक्त गांव बनाया जा सके। इन गांव में हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी और हर नल पर टेप लगी होगी। गांव को लीकेज फ्री व अस्वच्छ कनैक्शन से मुक्त किया जाएगा।
यह भी पढे : Jind News : 14.600 किलो ग्राम गांजा पत्ती के साथ एक चढ़ा पुलिस हत्थे