- अस्पताल के पास मौजूद सभी 150 ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों को रिफिल करवाने के निर्देश
- सुभाष नगर तथा विश्वकर्मा कालोनी के हैल्थ वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया
- स्वास्थ्यकर्मियों ने चलाया जागरूकता अभियान
(Jind News) जींद। देश तथा प्रदेश में आ रहे कोरोना के मामलों को लेकर जींद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। नागरिक अस्पताल में फिलहाल कोविड सैंपलिंग शुरू नही हुई है और न ही किसी तरह के अलग काउंटर लगाए गए है। तीसरी लहर में जो काउंटर बंद किए थे वो अभी बंद ही पड़े हैं। इसके अलावा आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। आरटीपीसीआर और रैपिड टैस्ट को लेकर विभाग के पास किट नही है। सोमवार से जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
अस्पताल की नई बिल्डिंग में 50 से ज्यादा ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था
वहीं कोविड के दौरान ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया था वह बंद पड़ा है। प्लांट की मेंटेनेंस और सर्विस के लिए जींद स्वास्थ्य विभाग ने पांच लाख रुपये का बजट मांगा है, जो नहीं मिल पाया है। एक बार फिर से विभाग ने रिमाइंडर भेजा है। वहीं अस्पताल की नई बिल्डिंग में 50 से ज्यादा ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था है। सभी बेड पर ही ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है। इसके अलावा फिलिंग ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से कार्य कर रहा है। अस्पताल प्रशासन ने अपने पास मौजूद 150 ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों को रिफिल करवा लिया है।
कोविड 19 की तीनों लहर से जुड़े तथ्य
जींद जिले में कुल 25990 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। हालांकि वर्ष 2025 में अभी तक कोई भी पॉजिटिव नहीं आया है। जिले में अबतक 553 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। इसके अलावा जिले में साढ़े 10 लाख लोगों को वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है।
सुभाष नगर तथा विश्वकर्मा कालोनी के हैल्थ वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया
सीएमओ डा. सुमन कोहली के निर्देशानुसार वरिष्ट स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा ने सुभाष नगर तथा विश्वकर्मा कालोनी के हैल्थ वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शहर की दर्जनभर कालोनियों में घर-घर जाकर लोगों को बीमारियों से बचाने के प्रति जागरूक करने का कार्य किया।
20 बुखार से पीडि़त लोगों की जांच के लिए रक्त के नमूने लिए। अभियान में स्वास्थ्यकर्मी दिनेश, विनोद, देवेंद्र, सोनिया, राजरानी, सविता, सीता देवी, पूनम, अंजू, सुमन, राधा, उर्मिला, अश्मीना, शीला, मंजू, मुकेश, नीलम, रानी, मुकेश आदि मौजूद रहे। नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि जुखाम, खांसी होने पर तुरंत जांच करवाएं और मास्क का प्रयोग करें।
यदि सर्दी व कंपन के साथ तेज बुखार, उल्टियां लगने, गर्मी लगने, बुखार एक दिन छोड़ कर दूसरे दिन आने, उल्टी दस्त होने, शरीर में कमजोरी आने पर मरीज को तुरंत अपने आसपास के स्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास ले जाकर खून की जांच करवाने के उपरान्त ही इलाज लेना चाहिए
यह भी पढ़े : Jio Launched 5 New Gaming Plans : JIO गेमिंग यूज़र्स के लिए अन्य सुविधाओं के साथ नए प्रीपेड प्लान जारी