Jaishankar China Visit: विदेश मंत्री ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात

0
63
Jaishankar China Visit
Jaishankar China Visit: विदेश मंत्री ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात

Jaishankar Meets Xi Jinping, (आज समाज), बीजिंग: विदेश मंत्री एस. जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन की आधिकारिक यात्रा पर हैं और इस दौरान उन्होंने एससीओ के अन्य विदेश मंत्रियों के साथ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से आज मुलाकात की। जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी।

जिनपिंग को द्विपक्षीय संबंधों से अवगत कराया : जयशंकर

जयशंकर ने एक्स पर कहा, आज सुबह बीजिंग में अपने साथी एससीओ विदेश मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री का उन्हें अभिवादन पहुंचाया। विदेश मंत्री ने कहा, उन्होंने  राष्ट्रपति जिनपिंग को हमारे द्विपक्षीय संबंधों के हालिया विकास से अवगत कराया। इस संबंध में हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को महत्व देते हैं।

गलवान मामले के बाद विदेश मंत्री की यह पहली चीन यात्रा

सिंगापुर की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद  जयशंकर एससीओ के सम्मेलन में भाग लेने के लिए सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचे थे। जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़पों के बाद द्विपक्षीय संबंधों में आई भारी गिरावट के बाद से विदेश मंत्री की यह पहली चीन यात्रा है। विदेश मंत्री ने सोमवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ बैठक की और द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक दूरदर्शी दृष्टिकोण और एक स्थिर एवं रचनात्मक संबंध बनाने की आवश्यकता पर बात की।

सीमा से जुड़े पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी 

जयशंकर ने कहा, बीजिंग में पोलित ब्यूरो सदस्य और विदेश मंत्री वांग यी के साथ विस्तृत बातचीत हुई। द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक दूरदर्शी दृष्टिकोण और एक स्थिर एवं रचनात्मक संबंध बनाने की आवश्यकता पर बात की। उन्होंने कहा, सीमा से जुड़े पहलुओं पर ध्यान देना, लोगों के बीच आदान-प्रदान को सामान्य बनाना और प्रतिबंधात्मक व्यापार उपायों व बाधाओं से बचना हमारी ज़िम्मेदारी है। जयशंकर ने कहा, मुझे विश्वास है कि आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी संवेदनशीलता की नींव पर, संबंध सकारात्मक दिशा में विकसित हो सकते हैं।

एससीओ विदेश मंत्रियों की तियानजिन में आज होगी बैठक 

एससीओ विदेश मंत्रियों की तियानजिन में आज बैठक होने वाली है। जयशंकर ने कहा, मैं बैठक में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। भारत अच्छे परिणाम और निर्णय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। एससीओ 10 सदस्य देशों का एक यूरेशियन राजनीतिक, आर्थिक, अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा संगठन है। इसकी स्थापना 2001 में चीन, कज़ाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज़्बेकिस्तान द्वारा की गई थी। जून 2017 में, इसका विस्तार भारत और पाकिस्तान सहित आठ देशों तक हो गया। ईरान जुलाई 2023 में और बेलारूस जुलाई 2024 में इस समूह में शामिल हुआ। कई देश पर्यवेक्षक या संवाद भागीदार के रूप में इसमें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: S Jaishankar: विदेश मंत्री आज से चीन और सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर, 2020 में हुए सैन्य गतिरोध में चीन का यह पहला दौरा