कहा, इस विस्फोट की जांच के परिणाम जल्द जनता के सामने रखेंगे
Delhi Blast News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में 13 साल बाद फिर धमाका हुआ है। ये दूसरा मौका है, जब लाल किले के पास कोई धमाका हुआ है। इससे पहले साल 2012 में 13 फरवरी को धमाका हुआ था, धमाके की जगह औरंगजेब रोड थी। इस बार जो धमाका हुआ है उसका स्थान लाल किला मेट्रो स्टेशन र्पाकिंग था। यह विस्फोट इतना ज्यादा खतरनाक था कि चार किलोमीटर तक इसकी गूंज सुनाई दी। इतना ही नहीं अभी तक 10 लोगों की इसमें मौत हो चुकी है। हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन यह तय है कि यह सामान्य विस्फोट नहीं था।
यूएपीए के तहत मामला दर्ज
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट के संबंध में कोतवाली पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 16, 18 और विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं गृह मंत्री ने कहा कि विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए
आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रभारी से भी बात की है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रभारी मौके पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पूरी जांच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। सीपी दिल्ली से बात हुई वह मौके पर हैं स्पेशल ब्रांच के प्रभारी सभी संभावनाओं पर जांच कर रहे हैं। मैं कुछ ही देर में घटनास्थल पर जाऊंगा और अस्पताल भी जाऊंगा।
गुरुग्राम से ओखला दिल्ली निवासी ने खरीदी थी आई-20
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए बम धमाके के मामले में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है। मामले की जांच कर रही गुरुग्राम पुलिस ने सलमान नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जो गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में सलमान ने दिल्ली के ओखला में एक व्यक्ति को गाड़ी बेचने की बात स्वीकार की है। सीआईए मानेसर प्रभारी ललित के नेतृत्व में जांच चल रही है। दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम भी पहुंची हुई है।
ये भी पढ़ें : Delhi Blast Update : दिल्ली में आतंकी हमला, 11 की मौत