सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन की ओर से लिया गया फैसला
Manisha Murder Case, (आज समाज), भिवानी/चरखी दादरी: हरियाणा के भिवानी और चरखी दादरी में आज सुबह 11 बजे से लेकर 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक इंटरनेट बंद रहे। लेडी टीचर मनीषा की हत्या के बाद लोगों में बढ़ रहे आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है। इस बारे में प्रदेश गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने लॉ एंड आॅर्डर का हवाला देते हुए आदेश दिया कि ब्रॉडबैंड और लीजलाइन को छोड़ सभी तरह से इंटरनेट सर्विस और बल्क एसएमएस बंद रहेंगे।
ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाई जा सके। वहीं आज होने वाले मनीषा के अंतिम संस्कार को लेकर भी पेंच फस गया है। आज सुबह हुई पंचायत में मनीषा का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को परिजन संस्कार करने के लिए मान गए थे, लेकिन मनीषा के पिता संजय ने कहा कि मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। प्रशासन के दबाव के कारण हम संस्कार करने को राजी हो गए थे। प्रशासन ने धरना कमेटी के जरिए दवाब बनाया था।
शव का अंतिम संस्कार करने से किया मना, सर्वजातीय फोगाट खाप ने भी बुलाई बैठक
आज हुई पंचायत में एक बार फिर कहा गया कि जब तक मनीषा को इंसाफ नहीं मिल जाता। संस्कार नहीं किया जाएगा। मनीषा का शव भिवानी के अस्पताल में ही रखा हुआ है। मनीषा के पिता के समर्थन में पूरा गांव आ चुका है। ग्रागीणों ने कहा कि पूरा गांव संजय के साथ है।
किसी के दवाब में आकर कोई भी फैसला नहीं लिया जाएगा। वहीं चरखी दादरी में सर्वजातीय फोगाट खाप ने भी इमरजेंसी पंचायत बुला ली है। जिसमें मनीषा के मामले को लेकर आगे का फैसला लिया जाएगा।
युवाओं के साथ महिलाएं आई धरने पर, सुरक्षा के लिए दूसरे जिलों से मंगाई पुलिस फोर्स
भारी संख्या में ग्रामीणों ने गांव ढाणी लक्ष्मण को जाता रास्ता रोक दिया है। युवाओं के साथ महिलाएं भी गांव के एंट्री पॉइंट पर इकट्ठा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह बिना इंसाफ मिले मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। इसके अलावा दूसरे जिलों से भी भिवानी में पुलिस फोर्स मंगाई गई है। पानीपत से 108 कर्मचारियों वाली एक पुलिस कंपनी सुबह ही भिवानी भेजी जा चुकी है।
11 अगस्त को घर से निकली थी मनीषा
बता दें कि मनीषा 11 अगस्त को घर से स्कूल के लिए निकली थी। वहां से कॉलेज में एडमिशन का पता करने जाते वक्त वह गायब हो गई। 13 अगस्त को उसकी लाश मिली थी। जिसके बाद परिवार ने हत्या का आरोप लगाया था।
गत दिवस पूरे प्रदेश में छात्र संगठनों ने भी प्रदर्शन किया। दोपहर तक बात सामने आई कि मनीषा की हत्या नहीं हुई बल्कि यह सुसाइड हो सकता है। पुलिस के हवाले से एक सुसाइड नोट भी सामने आया।
ये भी पढ़ें : 2.4 किलो हेरोइन और 2 किलोग्राम अफीम बरामद