50 करोड़ की ड्रग बरामद, पुलिस ने तीन तस्करों को पकड़ा, इनमें एक श्रीलंकाई भी शामिल

Bengaluru Crime News  (आज समाज), बेंगलूरू : बेंगलूरु एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ जब्त करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों में से एक श्रीलंका का नागरिक है। टीम ने यह सफलता केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हासिल की है। बरामद ड्रग्स में 45.4 किलोग्राम हाइड्रो गांजा और छह किलोग्राम साइलोसाइबिन मशरूम शामिल है।

एनसीबी को मिली थी नशा तस्करी की सूचना

एनसीबी की तरफ से एजेंसी को थाईलैंड से हाइड्रोपोनिक गांजा की तस्करी में शामिल ड्रग कार्टेल के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए एनसीबी अधिकारियों ने कोलंबो से आने वाले दो यात्रियों को रोका और 31.4 किलोग्राम हाइड्रो गांजा और चार किलोग्राम साइलोसाइबिन मशरूम बरामद किया। पूछताछ के दौरान उनके श्रीलंकाई हैंडलर की पहचान हुई। उसे भी पकड़ लिया गया, जो बाद में 14 किलोग्राम हाइड्रो गांजा और दो किलोग्राम साइलोसाइबिन मशरूम लेकर आया था। एनसीबी के अनुसार, ड्रग्स को लगभग 250 खाद्य डिब्बों में सावधानीपूर्वक छिपाया गया था और वैक्यूम सील करके सील किया गया था।

नई दिल्ली में भी नशा तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर में सक्रिय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करते हुए तीन मादक पदार्थ तस्करों तजिंदरपाल सिंह उर्फ हैप्पी, विक्रम सिंह भदौरिया और उनके सहयोगी कुंदन सिंह बिष्ट उर्फ केडी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया, अमृतसर निवासी हैप्पी ने नॉटिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ है। वह 2014 में मलेशिया में काम कर चुका है। महामारी के बाद 2022 में भारत लौटने के बाद वह अपने पूर्व मर्चेंट नेवी सहयोगी सुरजीत उर्फ जीता से फिर से जुड़ गया। सुरजीत मेथमफेटामाइन के तस्करी में शामिल था।

ये भी पढ़ें : Today Breaking News : मैंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष सुलझाया : डोनाल्ड ट्रंप