Business News :भारत-पाकिस्तान तनाव डालेगा अर्थव्यवस्था पर प्रभाव

0
83
Business News :भारत-पाकिस्तान तनाव डालेगा अर्थव्यवस्था पर प्रभाव
Business News :भारत-पाकिस्तान तनाव डालेगा अर्थव्यवस्था पर प्रभाव

मूडीज ने जारी की नई समीक्षा रिपोर्ट, कहा दोनों देशों का आर्थिक विकास होगा प्रभावित

Business News (आज समाज), बिजनेस डेस्क : पिछले कुछ माह में विश्व की अर्थव्यवस्थाओं में उठापटक की स्थिति है। एक तरफ जहां अप्रैल में अमेरिका द्वारा नई टैरिफ नीति लागू करने के बाद विकासशील देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर इसका प्रतिकूल असर देखने को मिला वहीं अब भारत जैसी तेजी से विकसित होते देश पर अपने पड़ौसी राष्टÑ के साथ बिगड़ते संबंधों का असर इसकी अर्थव्यवस्था पर पड़ता दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि रेटिंग एजेंसी मूडीज ने साल 2025 के लिए भारत की विकास दर के अनुमान को घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया है। मूडीज ने पहले अनुमान जताया था कि 2025 में भारत की जीडीपी 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी।

मूडीज ने अपनी रिपोर्ट के पीछे यह कारण बताया

मूडीज ने अपने वैश्विक मैक्रो आउटलुक 2025-26 में मई अपडेट में बताया है कि भूराजनैतिक परिस्थितियों जैसे भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव से भी भारत की विकास दर पर असर पड़ने की आशंका है। इससे निवेश और उद्योगों पर असर आएगा। हालांकि मूडीज ने साल 2025 के लिए भले ही विकास दर में कटौती का अनुमान जताया है, लेकिन साल 2026 में भारत की जीडीपी 6.5 प्रतिशत ही रहने की संभावना जताई है। साल 2024 में भारत की विकास दर 6.7 प्रतिशत रही थी। मूडीज ने उम्मीद जताई है कि रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया विकास को बढ़ावा देने के लिए बेंचमार्क नीतिगत दरों को कम करेगा।

भारत ही नहीं इन महाशक्तियों की विकास दर भी गिरेगी

मूडीज ने कहा है कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में जारी टैरिफ युद्ध के असर से पूरी दुनिया में व्यापार और निवेश पर असर आएगा। इसके चलते वैश्विक विकास दर इस साल धीमी रहने का अनुमान है। मूडीज ने अमेरिका के जीडीपी वृद्धि अनुमान को भी कम किया है। मूडीज के तहत 2025 में अमेरिका की वृद्धि दर एक प्रतिशत रह सकती है, जिसके पहले दो प्रतिशत रहने का अनुमान था।

अगले साल अमेरिका की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 1.5 प्रतिशत रह सकती है, जिसके लिए पहले 1.8 प्रतिशत का अनुमान था। चीन की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2025 में 3.8 प्रतिशत और 2026 में 3.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह 2024 में पांच प्रतिशत के मुकाबले काफी कम है।

पाकिस्तानी शेयर बाजार में हड़कंप

भारत की ओर से आतंकियों पर की जा रही कार्रवाई से पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है। कार्रवाई का असर पाकिस्तान अलग-अलग क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। कराची के निकट भारत की सैन्य कार्रवाई की खबरों के बाद गुरुवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया गया। केएसई100 सूचकांक कारोबार रोके जाने से पहले 6,948.73 अंक यानी 6.32 प्रतिशत गिरकर 1,03,060.30 अंक पर आ गया।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : भारत और ब्रिटेन के रिश्ते होंगे मजबूत