Bollywood News, (आज समाज), नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक पुराना मिथक है कि दो एक्ट्रेस कभी दोस्त नहीं हो सकतीं। पर अतीत पर गौर करें तो कई दोस्तियों को देखते हुए यह धारणा गलत साबित होती दिखती है। ऐसा ही एक खास रिश्ता कपूर व अरोड़ा बहनों का है। यह हम करिश्मा कपूर और उनकी बहन करीना कपूर तथा मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा की फ्रेंडशिप की बात कर रहे हैं।

प्रशंसकों के लिए बार-बार तय किए हैं बेस्ट फ्रेंडशिप गोल्स

करिश्मा, करीना, मलाइका और अमृता ने अपनी दोस्ती से इंटरनेट पर प्रशंसकों के लिए बार-बार बेस्ट फ्रेंडशिप गोल्स तय किए हैं। लेकिन बेबो (करीना कपूर) और लोलो (करिश्मा कपूर), साथी स्टार बहनों मल्ला (मलाइका अरोड़ा) व अमु (अमृता अरोड़ा) की सबसे अच्छी दोस्त कैसे बनीं, मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है।

करीना व करिश्मा कपूर के साथ अटूट रिश्ता : मलाइका

मलाइका अरोड़ा ने कहा, करीना कपूर खान व करिश्मा कपूर के साथ अटूट रिश्ता उनकी बहन अमृता अरोड़ा उर्फ अमु और करीना कपूर खान, जिन्हें प्यार से बेबो के नाम से जाना जाता है, की बदौलत शुरू हुआ। मलाइका ने बताया कि उन्होंने साथ में फिल्में कीं और वे बहुत अच्छी दोस्त थीं। वे एक-दूसरे को जानती थीं।

पुराने जमाने में कॉमन दोस्तों के जरिए मिलीं

पुराने जमाने में, वे कॉमन दोस्तों के जरिए मिली थीं और जुड़ी थीं। उन्हें लगा कि दोनों के बीच बहुत समानताएं हैं। बता दें कि अमृता अरोड़ा व करीना कपूर ने गोलमाल रिटर्न्स (2008) और कम्बख्त इश्क (2009) जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है। मलाइका ने आगे कहा, मुझे लगता है कि उनकी दोस्ती और भी गहरी होती गई। फिर दोनों बहनें आईं और उन दोनों का हिस्सा बन गईं। फिर हम सबने शुरूआत की।

हमेशा एक-दूसरे के लिए मौजूद रहती हैं चारों

यह सचमुच बहन-बहन जैसा रिश्ता है जो वहां हुआ। करीना, मलाइका, करिश्मा और अमृता की दोस्ती केवल कॉकटेल डिनर और गर्ल्स नाइट आउट तक ही सीमित नहीं है। चारों हमेशा एक-दूसरे के लिए मौजूद रहती हैं, चाहे कुछ भी हो जाए। हमने पिछले साल भी ऐसा ही देखा था जब बेबो ने अपनी फिल्म द बकिंघम मर्डर्स का प्रमोशन रोक दिया था और मलाइका व अमृता के पिता अनिल मेहता के निधन के बाद उनके घर पहुंच गई थीं। बेबो, अमु, मल्ला और लोलो वाकई बेस्ट फ्रेंडशिप डे के लिए परफेक्ट हैं!

यह भी पढ़ें: Malaika Arora Bold Bikini Look : मलाइका अरोड़ा का बोल्ड बिकिनी लुक, वेकेशन फोटोज़ से इंटरनेट हुआ हॉट