पीएम के दौरे को लेकर बनाई जाएंगी रणनीति
दो बड़ी योजनाओें को मिल सकती है मंजूरी
Haryana Cabinet Meeting, (आज समाज), चडीगढ़: आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता सीएम नायब सैनी करेंगे। बैठक में पीएम के दौरे को लेकर रणनीति तय की जाएगी। पहले यह बैठक शनिवार शाम को बुलाई गई थी, लेकिन आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस की वजह से चल रहे गतिरोध के कारण यह मीटिंग कैंसिल करनी पड़ी। इसे लेकर सरकार की ओर से आॅर्डर जारी कर जानकारी दी गई। आॅर्डर में बताया गया कि समय परिवर्तन होने के कारण अब यह मीटिंग 12 अक्टूबर को सुबह बुलाई जाएगी।

17 अक्टूबर को पीएम मोदी आएंगे हरियाणा

नायब सरकार का एक साल पूरा होने पर सोनीपत के राई में 17 अक्टूबर को राज्य स्तरीय आयोजन होगा। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। इस दौरान वह प्रदेश में कई योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं। इनमें गरीब परिवारों के लिए 32 हजार फ्लैट-प्लॉट आवंटन शामिल है। रैली में परिवहन व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम नायब सैनी चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं।

पीएम इन योजाओं की कर सकते है शुरुआत

हरियाणा 17 अक्टूबर को ही दो बड़ी योजनाएं शुरू की जानी हैं। जिसके तहत गरीबों को प्लॉट और फ्लैट भी मिलेंगे। इनमें 25 हजार प्लॉट और 7 हजार से अधिक फ्लैट शामिल हैं। ये प्रदेश के विभिन्न शहरों में डेवलपर्स ने बनाए हैं। हरियाणा में बने दिल्ली-कटरा हाईवे का भी उद्घाटन हो सकता है। हालांकि इन सभी योजनाओं को फाइनल किया जा रहा है।

पीएम के कार्यक्रम से पहले सबकुछ सामान्य करने की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक, आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस की वजह से बने माहौल के देखते हुए सरकार पर जल्द से जल्द इसे शांत करने का दबाव है। एससी समाज व संगठन लगातार आक्रामक हो रहे हैं। विपक्ष भी लगातार सक्रिय है। ऐसे में पीएम के कार्यक्रम से पहले सबकुछ सामान्य करने की कोशिश है। बताया जा रहा है कि एससी समाज को ठीक संदेश देने के लिए उनसे जुड़ी घोषणा पर भी विचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें : सोनीपत में जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे पर रोड रोलर से टकराई कार, 4 युवकों की मौत