• बिश्रोई पर भीमसेना प्रमुख सतपाल तंवर को फोन पर जान से मारने की धमकी का है आरोप

Gurugram News(आज समाज नेटवर्क )गुरुग्राम। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाकर एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने उसे गुरुग्राम लाने की मांग की है। तंवर ने कहा कि हमें भारत सरकार पर गर्व है। एनआईए, मुंबई पुलिस और गुरुग्राम पुलिस पर गर्व है।सतपाल तंवर ने कहा कि ये गैंगस्टर सिर्फ बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में ही आरोपी नहीं हैं, बल्कि उन्हें (सतपाल तंवर को) भी जान से मारने की धमकी देने के मामले में भी आरोपी हैं। भीम सेना कार्यकर्ताओं में अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी और भारत लाए जाने पर खुशी जाहिर की है।

उन्होंने मांग की है कि अनमोल बिश्नोई को रिमांड पर गुरुग्राम लाया जाए, ताकि उनके खिलाफ दर्ज मामले में सख्त कार्रवाई हो सके। बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर-37 पुलिस थाने में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ नवाब सतपाल तंवर को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज है। इसके अलावा मुंबई पुलिस भी लंबे समय से अनमोल की तलाश कर रही थी। भीमसेना प्रमुख सतपाल तंवर ने भी बयान जारी कर गुरुग्राम पुलिस से अनमोल बिश्नोई को रिमांड पर लेने की मांग की है।

यह भी पढ़े:- Mission Pollution Free Clean Gurugram campaign : मिशन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम अभियान से चमकायी जा रहीं शहर की मुख्य सडक़ें