Suspected Terrorist Suhail, (आज समाज), गांधीनगर : दिल्ली धमाके से पहले पिछले दिनों गुजरात में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी मोहम्मद सुहेल के मामले को जांच तेज करते हुए शनिवार को गुजरात एटीएस की छह सदस्यीय टीम ने सुहेल के लखीमपुर स्थित घर पर  छापा मारा। गुजरात एटीएस की इस छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एटीएस ने घर वालों से सुहेल के बारे में गहनता से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि टीम ने सुहेल के घर में तकरीबन डेढ़ घंटे तक छानबीन की। सुहेल के घर से कलमा लिखा काला कपड़ा और अलग-अलग तरह के साहित्य भी जब्त किया किये गए।

आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

बता दें कि सिंगाही के वार्ड-1  निवासी ट्रैक्टर मिस्त्री सलीम का बेटा सुहेल खां लगभग तीन वर्ष पहले हाफिज की पढ़ाई करने मुजफ्फरनगर गया था। जांच में सामने आया है कि वह 15 दिन पहले गुजरात गया था। वहां गुजरात एटीएस ने 8 नवंबर को सुहेल को गिरफ्तार किया था, चूँकि उस पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

घर की महिलाओं से भी अलग कमरे में बैठाकर पूछताछ की

उल्लेखनीय है कि इसी सिलसिले में आज एटीएस पहले सिंगाही थाने पहुंची, जहां औपचारिकताएं पूरी करने के बाद थाना प्रभारी अजीत कुमार के साथ मोहल्ला झाला वार्ड नंबर एक स्थित सुहेल के घर में दस्तक दी। टीम दोपहर करीब 2:48 बजे सुहेल के घर में दाखिल हुई और शाम को 4:20 पर बाहर निकली। सूत्रों के मुताबिक एटीएस टीम ने घर की महिलाओं से भी अलग कमरे में बैठाकर पूछताछ की। सुहेल की पढ़ाई, उसके संबंध-संपर्क, गतिविधियों और पिछले कुछ महीनों में आए बदलावों से जुड़ी जानकारी जुटाई।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking : पंजाब के फिरोजपुर में सीनियर RSS नेता के बेटे की हत्या, बदमाशों ने बीच बाज़ार गोलियों से भूना