गिरोह 20 जाली फर्म बनाकर सरकार को लगा रहा था चूना
Chandigarh Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : एक तरफ जहां पंजाब जीएसटी संग्रह में रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है वहीं प्रदेश सरकार की मुस्तैदी के चलते कई सौ करोड़ के जीएसटी घोटाले का भी पटाक्षेप हुआ है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि स्टेट इंटेलिजेंस एंड प्रीवैंटिव यूनिट (एसआईपीयू) ने एक अकाउंटेंट द्वारा चलाए जा रहे जीएसटी धोखाधड़ी सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है जिसकी तरफ से जाली बिलिंग और आईटीसी धोखाधड़ी के लिए 20 जाली फर्में बनाईं और चलाईं जा रही थीं।
प्राथमिक जांच में 866.67 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी वाले लेन-देन का पता चला है, जिससे 157.22 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी होने का अनुमान है। इसके इलावा, विभाग ने एक बड़े जीएसटी चोरी घोटाले का पर्दाफाश किया है जिसमें मैसर्ज मां दुर्गा रोडलाईनज, जोकि एक ट्रांसपोर्टर के तौर पर रजिस्टर्ड है, 168 करोड़ रुपए के जाली ई-वे बिल बनाने और असीमित सामान की ढुलाई में शामिल पाया गया, जिसमें 30.66 करोड़ रुपए की कर देनदारी शामिल है।
वर्तमान सरकार को विरासत में मिला भारी भरकम कर्ज
चीमा ने कहा कि राज्य को वित्तीय साल 2025- 26 में पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस का नेतृत्व वाली राज्य सरकारों द्वारा लिए गए और मौजूदा सरकार को विरासत में मिले कर्जे पर 25 हजार करोड़ रुपए के ब्याज भुगतान और 18,200 करोड़ रुपए के मूल भुगतान करने हैं, जबकि भारत सरकार द्वारा 13,000 करोड़ रुपए की कटौती के बावजूद, 49,900 करोड़ रुपए उधार लेने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मौजूदा वित्तीय साल की दूसरी तिमाही में विरासत में मिले कर्जे के लिए 3500 करोड़ रुपए से अधिक के मुक्ति फर्जों को पूरा करने के लिए 8500 करोड़ रुपए उधार लेने की योजना बना रही है।
पंजाब ने जीएसटी विकास दर में राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ा
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, जिनके साथ इस मौके पर सचिव टैक्सेशन अजीत बालाजी जोशी और आबकारी और कर कमिश्नर जतिंदर जोरवाल भी हाजिर थे, ने बताया कि पंजाब ने जीएसटी विकास में राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ दिया है और सरहदी तनाव समेत राष्ट्रीय और भू-राजनैतिक चुनौतियों का सामना करने के बावजूद टैक्स जुटाने में अपने आप को सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले राज्यों में मजबूती से स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि जून 2025 के लिए शुद्ध जीएसटी प्राप्ति 2379.90 करोड़ रुपए रही, जो कि जून 2024 में प्राप्त हुए 1647. 69 करोड़ रुपए के मुकाबले 732. 21 करोड़ रुपए के शानदार राजस्व वृद्धि को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने तोड़ी नशा तस्करों की सप्लाई चेन