जॉइनिंग में देरी होने के कारण नहीं मिला था वेतन
Chandigarh News, (आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा में नौकरी जॉइन करने में देरी की वजह से ग्रुप-डी के कर्मचारियों की रूकी हुई सैलरी जल्द ही मिल जाएगी। इसको लेकर मानव संसाधन विभाग ने आॅर्डर जारी कर दिए हैं। यह कर्मचारी 2023 में भर्ती हुए थे और 24 दिसंबर, 2024 को पोस्टिंग मिल पाई थी। सरकार ने कहा है कि जिस दिन उन्हें पुराने आॅफिस से रिलीव किया गया था, वही उनकी जॉइनिंग डेट मानी जाएगी।
इससे उनकी नौकरी पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा। रुकी हुई सैलरी एक साथ आएगी। हालांकि, कब आएगी इसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं बताया गया। गौरतलब है कि 2023 में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ग्रुप-डी के 13,536 पदों के लिए नोटिफिकेशन निकाला था। इसके लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) हुआ था।
रिलीव होने और नए आॅफिस में जॉइन करने के बीच में नहीं मिली सैलरी
9 अप्रैल, 2025 को सरकार ने कहा कि इन कर्मचारियों को उसी जिले में कहीं और नौकरी दी जाए, लेकिन पुराने आॅफिस से रिलीव होने और नए आॅफिस में जॉइन करने के बीच का जो समय था, उस दौरान की सैलरी नहीं मिल पा रही थी, जिससे कर्मचारियों को पैसे की दिक्कत हो रही थी।
सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों आदेशों का पालन करने के दिए निर्देश
परेशानियों के बाद मानव संसाधन विभाग ने साफ कर दिया है कि कर्मचारियों को पुराने आॅफिस से रिलीव होने और नए आॅफिस में जॉइन करने के बीच का जो समय था, उसे भी नौकरी का समय माना जाएगा और उसकी सैलरी भी मिलेगी।
जिस दिन कर्मचारी पुराने आॅफिस से रिलीव हुए थे, वही तारीख उनकी जॉइनिंग डेट मानी जाएगी। मानव संसाधन विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को कहा है कि वे इन आदेशों का का तत्काल और सख्ती से पालन करें।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में कुम्हारों को दिए जाएंगे पात्रता प्रमाण पत्र
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में छात्राओं को फ्री दिए जाएंगे सैनिटरी पैड