Sonipat News: सोनीपत पहुंचे सीएम नायब सैनी ने गुरु गोरखनाथ के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया

0
140
Sonipat News: सोनीपत पहुंचे सीएम नायब सैनी ने गुरु गोरखनाथ के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया
Sonipat News: सोनीपत पहुंचे सीएम नायब सैनी ने गुरु गोरखनाथ के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया

104 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजनाओं का किया शिलान्यास
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज सोनीपत पहुंचे। यहां पर उन्होंने रोहतक रोड स्थित नई अनाज मंडी में आयोजित श्री गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों ने मुख्यमंत्री के स्वागत में समाज की ओर से उन्हें त्रिशूल, पगड़ी और गुरु गोरखनाथ जी की प्रतिमा भेंट की। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, मेयर राजीव जैन, विधायक निखिल मदान, पवन खरखोदा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जिला प्रशासन ने सुरक्षा, पेयजल, पार्किंग और कूलिंग व्यवस्था की पूरी तैयारी कर रखी थी। 100 बसों के जरिए ग्रामीणों को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में गुरु गोरखनाथ के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया और समाज में समानता, सेवा और समर्पण के मूल्यों को आगे बढ़ाने की बात कही।

इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

आज कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जनस्वास्थ्य विभाग की विभिन्न पेयजल परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें खरखौदा में 26.46 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल परियोजना, गोहाना में 15.86 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना, गन्नौर में 42.50 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल संबंधित कार्य, मुंडलाना और शामड़ी गांव में जेएलएन नहर से पेयजल आपूर्ति हेतु 19.22 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण कार्य शामिल है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में कल से 3 दिन तक बारिश के आसार, आज मौसम रहेगा साफ