Punjab Crime News : पुलिस के हत्थे चढ़ा सोनू खत्री गैंग का गुर्गा

0
102
Punjab Crime News : पुलिस के हत्थे चढ़ा सोनू खत्री गैंग का गुर्गा
Punjab Crime News : पुलिस के हत्थे चढ़ा सोनू खत्री गैंग का गुर्गा

पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर सोनू खत्री का मुख्य साथी, तीन पिस्तौलें बरामद

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस प्रदेश में संगठित अपराध पर लगातार प्रहार कर रही है। सीएम के आदेश के बाद डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देश में पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के चलते एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (ऐजीटीएफ) पंजाब ने एसएएस नगर पुलिस के साथ साझा आॅपरेशन में विदेशी गैंगस्टर राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री के मुख्य साथी हरजिंदर सिंह को खरड़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने देते हुए बताया कि पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर के कब्जे से तीन पिस्तौलें – जिनमें दो .32 बोर और एक .30 बोर सहित 14 कारतूस बरामद किए हैं।

कई आपराधिक मामलों में वांछित था आरोपी

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि मुलजिम खरड़ के फ्यूचर हाइट्स में विरोधी गैंग के सदस्यों पर हथियारबंद हमले के मामले में वांछित था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किया गया मुलजिम हरजिंदर सिंह अपने विदेश में रहने वाले हैंडलर सोनू खत्री से सीधे तौर पर निर्देश प्राप्त कर रहा था और राज्य में हाई-प्रोफाइल अपराध को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।

पाकिस्तान आधारित गैंगस्टर्स के संपर्क में था आरोपी

डीजीपी ने कहा कि हरजिंदर सिंह की गिरफ्तारी सरहद पार के संबंधों के माध्यम से चलाए जा रहे गैंगस्टर नेटवर्कों के खिलाफ हमारी निरंतर और मुस्तैद कार्रवाई का अहम कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे नेटवर्क का पदार्फाश करने और अगले-पिछले संबंध स्थापित करने के लिए और जांच जारी है।

आॅपरेशन संबंधी जानकारी साझा करते हुए ऐजीटीएफ के अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (एडीजीपी) प्रमोद बान ने बताया कि डीएसपी राजन परमिंदर की अगुवाई में पुख्ता सूचना के आधार पर एजीटीएफ की टीमों ने खरड़ के इलाके में घूमते आरोपी हरजिंदर को ढूंढ निकाला और उसे खरड़ बस स्टैंड से गिरफ्तार करने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ें : Punjab-Haryana Water Conflict : आज दोहरी जंग लड़ने को मजबूर पंजाब : मान