हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी से लाया गया गंगाजल, मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भी भगवान को अर्पित कर सकेंगे गंगा जल
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: जिले के गांव अरुणाय स्थित संगमेश्वर महादेव का आज से 24 घंटे गंगाजल से अभिषेक होगा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी शिवलिंग का अभिषेक करने के लिए गंगाजल मिलेगा। शिवलिंग के अभिषेक के लिए हरिद्वार से गंगाजल लाया गया है। मंदिर में मॉडर्न टैंक सिस्टम लगाया गया है।
इस सिस्टम में 1500-1500 लीटर के 2 टैंक मंदिर के द्वार पर फिट किए गए हैं। इसके अलावा 1 हजार लीटर की कैपेसिटी वाला टैंक अलग रखा गया है। इस टैंक के जरिए ही शिवलिंग पर गंगा जल की धार हमेशा बनी रहेगी। इन टैंकों में जल की कैपेसिटी को नापने के लिए भी सिस्टम लगा है। जैसे ही टैंक में जल कम होगा, सिस्टम तुरंत अलर्ट भेज देगा।
एप से मिलेंगी गंगाजल से संबंधित जानकारी
गंगा जल के टैंक में गेज सिस्टम लगा है। इस सिस्टम पर मोबाइल एप के जरिए नजर रखी जाएगी। इस एप से टैंक और उसमें मौजूद गंगा जल की सारी जानकारी मैसेज के जरिए आॅटोमैटिक मिलती रहेगी। एप से जल की शुद्धता के बारे में भी पता किया जा सकेगा। एप टैंक में 100 लीटर जल रहने पर अलर्ट देगी।
करनाल के श्रद्धालु ने लगाया पूरा सिस्टम, नाम रखा गया गुप्त
मंदिर सेवादल के प्रबंधक भूषण गौतम ने बताया कि करनाल के रहने वाले श्रद्धालु की ओर से पूरा सिस्टम लगाया गया है। श्रद्धालु ने अपना नाम गुप्त रखने की इच्छा जाहिर की है। सिस्टम लगाने के साथ उन्होंने गंगा जल मंदिर तक पहुंचाने की व्यवस्था का भरोसा भी दिया है। मंदिर प्रबंधन सिर्फ उनको टैंक में 200 लीटर जल रहने पर मैसेज देगा।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में महिलाएं आज दोपहर 12 बजे से रोडवेज की बसों में फ्री में कर सकेंगी सफर