पिछले सप्ताह किया 5260 करोड़ रुपए का निवेश
Business News Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : वैश्विक उठापटक और अमेरिका द्वारा लगाए जा रहे नए टैरिफ के बावजूद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का भारतीय बाजार पर भरोसा लगातार बरकरार है। यही कारण है कि इनके निवेश में किसी तरह की गिरावट नजर नहीं आई है। ताजा जारी आंकड़ों की बात करें तो एफपीआई इस सप्ताह भारतीय बाजरों में शुद्ध खरीदार बने रहे। उन्होंने 7 जुलाई से 11 जुलाई के दौरान कुल 5,260 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया।
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) ने यह जानकारी दी। आंकड़ों से पता चला है कि एफपीआई सप्ताह के सभी कारोबारी दिनों में शुद्ध खरीदार रहे। यह भारतीय बाजारों के प्रति सकारात्मक निवेशक रुझान का संकेत है। सबसे ज्यादा शुद्ध निवेश मंगलवार को दर्ज किया गया। एफपीआई ने मंगलावर को भारतीय बाजारों में 2,771 करोड़ रुपये डाले। इस हफ्ते के निवेश के साथ, जुलाई महीने में इक्विटी सेगमेंट में विदेशी निवेशकों का कुल शुद्ध निवेश 3,839 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह पिछले हफ्ते की तुलना में सुधार दर्शाता है।
भारतीय शेयर बाजार का नकारात्मक प्रदर्शन
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के सकारात्मक निवशे के बावजूद भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता सप्ताह निराशाजनक रहा। एक दो दिन यदि छोड़ दिए जाएं तो शेयर बाजार गिरावट में ही रहा। सोमवार को शुरू ही गिरावट शुक्रवार को भी जारी रही। शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 689.81 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 82,500.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 748.03 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर 82,442.25 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 205.40 अंक या 0.81 प्रतिशत गिरकर 25,149.85 पर बंद हुआ। बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बाजार आईटी, आॅटो और ऊर्जा शेयरों में भारी बिकवाली से प्रभावित हुआ।
विदेशी बाजारों ने भी किया प्रभावित
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक नीचे बंद हुआ, जबकि शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग ऊपर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें : Business News Hindi : आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने किया रूस से समझौता