Bhiwani News(आज समाज नेटवर्क )लोहारू। लोहारू-पिलानी मुख्य सडक़ मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज पर दो कारों की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में पिलानी निवासी संजय व राजबीर, लोहारू निवासी कालू व एक अन्य शामिल बताया जा रहा है। घायलों को उपचार के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहारू-पिलानी रोड पर बने ओवरब्रिज पर एक कार गलत दिशा में आ रही थी जिसने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए तथा एक कार रोड डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा मुश्किल से लोगों को कार से बाहर निकाला तथा निजी अस्पताल में पहुंचाया। हादसे की जानकारी डायल 112 पर दी गई जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा छानबीन शुरू की।थाना प्रभारी जरनैल सिंह ने बताया कि पुलिस हादसे की सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को निजी अस्पताल में उपचार के बाद भिवानी ले जाया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े:- Bhiwani News : अधिवक्ताओं ने कांग्रेस के नवनियुक्त शहरी जिलाध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी का किया स्वागत

यह भी पढ़े:- Bhiwani News : मजदूरों में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था ग्राम सभा का उद्देश्य : सरपंच

यह भी पढ़े:- Bhiwani News : अध्यापक पर हमले के दोषी शरारती तत्वों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन