• गवर्नमेंट कॉलेज गन्नौर के पुलकित काजला 697 अंकों के साथ रहे प्रथम स्थान पर
  • हरियाणा के फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, रोहतक व सोनीपत के अलावा अन्य जिलों के 15 कॉलेज ने रहे है हिस्सा

Faridabad News (आज समाज) बल्लभगढ़। यहां स्थित अग्रवाल कॉलेज में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ द्य जिसमें महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों के पुरुष व महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसका शुभारंभ सत्र के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 संजीव कुमार गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को खेल को खेल भावना से खेलने का संदेश देते हुए अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह दी। इन आयोजनों का श्रेय अग्रवाल कॉलेज के प्रधान देवेंद्र कुमार गुप्ता व महासचिव दिनेश कुमार गुप्ता को जाता है।

गवर्नमेंट कॉलेज गन्नौर के पुलकित काजला 697 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे

इन प्रतियोगिताओं में फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, रोहतक व सोनीपत के लगभग 15 कॉलेज भाग ले रहे हैं। इसमें सबसे पहले पुरुष वर्ग की कंपाउंड राउंड की प्रतियोगिता में गवर्नमेंट कॉलेज गन्नौर के पुलकित काजला 697 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे, मातु राम कॉलेज के नवनीत देशवाल 693 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर और जाट कॉलेज के यश 681 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे द्य कंपाउंड राउंड पुरुष वर्ग की टीम स्पर्धा में गवर्नमेंट कॉलेज गन्नौर ने प्रथम स्थान व जाट कॉलेज रोहतक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

कंपाउंड राउंड के महिला वर्ग में महारानी किशोरी कॉलेज होडल की कंचन ने 690 अंक प्राप्त कर प्रथम स्नान,अग्रवाल कॉलेज की पलक ने 639 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, वहीं डोली गवर्नमेंट कॉलेज मोहना ने 624 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया और टीम स्पर्धा में अग्रवाल कॉलेज ने प्रथम स्थान ,टीकाराम कॉलेज ने द्वितीय स्थान व केएल मेहता दयानंद कॉलेज की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया द्य कल 20 सितंबर 2025 को समापन सत्र में रिकर्व राउंड की पुरुष व महिला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा व दोनों दिन में हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़े : Faridabad News : प्राथमिक चिकित्सा किसी घायल की जान बचाने में हो सकती है निर्णायक साबित : जयवीर राठी