कहा, सरकार पूरी तरह आपके साथ, आप बस ध्यान रखें किसी की नौकरी न जाए

Business News (आज समाज), बिजनेस डेस्क : एक तरफ जहां अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ से भारतीय उद्योग विशेषक वे सेक्टर जो अमेरिका को निर्यात करते थे सहमे हुए हैं। वहीं भारत सरकर उनमें विश्वास जगाने की कोशिश में जुटी हुई है। इसी के चलते भारत की वित्त मंत्री ने उन उद्योगों से अपील की है कि वे मौजूदा स्थिति में बिल्कुल न घबराएं। भारतीय सरकार उनके लिए लगातार प्रयास कर रही है और जल्द ही उन्हें इस स्थिति से बाहर निकाल लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने उद्योगपतियों से अपील की है कि वे इस बात का ध्यान रखें की किसी की नौकरी न जाए।

भारत का ज्यादात्तर निर्यात होगा प्रभावित

अमेरिका ने भारतीय सामान पर 50% टैरिफ लगाया है। आशंका जताई जा रही है कि इससे भारत से अमेरिका को होने वाला दो-तिहाई एक्सपोर्ट प्रभावित हो सकता है। इससे खासकर वे सेक्टर प्रभावित हो सकते हैं जिनमें बड़ी संख्या में वर्कर्स काम करते हैं। इनमें टेक्सटाइल, चमड़ा और जेम्स एंड जूलरी शामिल हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोगों के बेरोजगार होने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निर्यातकों को भरोसा दिलाया है कि सरकार उन्हें पूरा सपोर्ट देगी। उन्होंने वैश्विक चुनौतियों के बीच निर्यातकों से वर्कर्स की रोजी-रोटी बचाने का आग्रह किया है।

वित्त मंत्री ने भारतीय निर्यातकों के साथ की बैठक

फेडरेशन आॅफ इंडियन एक्सपोर्ट आॅर्गनाइजेशंस ने एक बयान में कहा कि सीतारमण ने निर्यातकों के साथ बैठक में कहा कि सरकार इस मुश्किल समय में भारतीय निर्यातकों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार निर्यातकों की सभी चिंताओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि यह मुश्किल समय है लेकिन वर्कर्स की नौकरियां बचाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें : Business News Update : अमेरिकी टैरिफ का असर, डॉलर के मुकाबले गिरा रुपया