राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे, कल दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

0
792
Raju Srivastava Died

आज समाज डिजिटल, Entertainment News : 

कॉमेडी की दुनिया के सबसे मशहूर कॉमेडियन और भारत के बेहतरीन कॉमेडियन में से एक राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने बुधवार को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिंदगी और मौत के बीच 42 दिन की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज कॉमेडियन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

कल होगा अंतिम संस्कार

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का कल यानी गुरुवार को दिल्ली में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कल सुबह उनका अंतिम संस्कार होगा। राजू के चाहने वाले इस वक्त बेहद दुखी हैं। कई सालों तक उन्होंने फैंस को हंसाया, गुदगुदाया और लोगों के हर गम को कुछ पल के लिए ही सही दूर करने का काम किया।

बता दें कि हॉस्पिटल में एडमिट करवाने के बाद से ही राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हई थी। कॉमेडियन को पहले आईसीयू में एडमिट करवाया गया था, लेकिन तबीयत में कोई सुधार ना होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। भरपूर कोशिश के बाद भी डॉक्टर्स राजू श्रीवास्तव को बचा नहीं पाए और सबको हंसाने वाले कॉमेडियन सबको रुलाकर हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए।

राजू ने किया था बड़ा संघर्ष

राजू श्रीवास्तव ने 80 के दशक से ही मनोरंजन जगत में संघर्ष करना शुरू कर दिया था, लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा के अनुसार पहचान नहीं मिल पाई। हालांकि इस दौरान राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर की फिल्म तेजाब से हिंदी सिनेमा जगत में कदम जरूर रखा था। फिर भी, राजू को अभी काफी लंब सफर तय करना था।

साल दर साल बीतते गए पर राजू को उतना फेम नहीं हासिल हो पा रहा था, जिसके लायक वो बने थे। पर फिर साल 2005 आया और वहां से राजू श्रीवास्तव की किस्मत ने करवट बदली। जी हां इसी साल मशहूर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में राजू श्रीवास्तव ने अपने कॉमेडी के हुनर से सबका दिल जीता और इसी शो से राजू श्रीवास्तव का नाम गजोधर भैय्या के रूप में मशहूर हुआ।

ये भी पढ़ें : नगर निगम के जेई भरत जून को रिश्वत केस में चार साल कैद

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर काला राणा गैंग से जुड़ा आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE