Stock market closed with gains: शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद

0
214

नई दिल्ली।  बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स  181 अंकों की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड लेवल 40,651 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 59 अंकों की तेजी के साथ 11,999.10 के लेवल पर बंद हुआ। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज और एयरटेल के शेयरों में तेजी नजर आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार तेजी के कारण सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 260 अंक चढ़ गया। एक समय सेंसेक्स 298 अंकों को तेजी के साथ 40,765.20 और निफ्टी 81.45 अंकों की बढ़त के साथ 12,021.55 पर कारोबार कर रहा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुरूआती कारोबार में चार प्रतिशत की बढ़त के साथ दिन में कारोबार के दौरान के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 1,571 रुपये पर पहुंच गया। आज इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, एलएंडटी, भारती एयरटेल, टीसीएस, मारुति और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में थे। येस बैंक, बजाज आटो, एनटीपीसी, इन्फोसिस, आईटीसी, कोटक बैंक और एचयूएल नुकसान में चल रह थे।

SHARE