Stock market closed with 835 points gain: 835 अंकों बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

0
234

आज लगाातार कई दिनों से गिरावट दर्ज कर रहे शेयर बाजार मेंकुछ राहत दिखी। छह कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के बाद आज शुक्रवार को सेंसेक्स 835 अंक उछलकर 37,000 अंक के ऊपर निकल गया। आज बाजार में तेजी देखने को मिली। वैश्विक स्तर पर भी मिला-जुला ही असर देखने को मिला। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 835.06 अंक यानी 2.28 प्रतिशत मजबूत होकर 37,388.66 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 244.70 अंक यानी 2.26 प्रतिशत उछलकर 11,050.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर लाभ में रहे। बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, टीसीएस, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई 6.64 तक मजबूत हुए। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में जापान में तोक्यो और दक्षिण कोरिया में सोल लाभ के साथ बंद हुए जबकि चीन में शंघाई और हांगकांग नुकसान के साथ बंद हुए। शुरूआती कारोबार में यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा।

SHARE