सेंसेक्स 166.96 और निफ्टी 54.20 अंकों की बढ़त के साथ रिकार्ड स्तर पर

0
496
Stock market

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
सप्ताह का पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाइयों को छूता दिखा। आज यूएस मार्कीट बंद थी, इसलिए भारत की मार्कीट पर भी ज्यादा फर्क नहीं आया। बाजार आज एक रेंज बॉन्ड में रहा, हालांकि थोड़ी बहुत वोलिटीलिटी भी रही और क्लोजिंग बैल बजते-बजते एक बार फिर रिकार्ड रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 166.96 अंकों की तेजी के साथ 58,296.91 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.20 अंकों की बढ़त के साथ 17,377.80 के स्तर पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स-निफ्टी के बंद होने का अब तक उच्चतम स्तर है। आज सेंसेक्स ने 58515.85 का आंकड़ा भी छुआ और निफ्टी 17,429.55 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

आईआरसीटीसी और रिलायंस में निवेशक मालामार

सोमवार को आईआरसीटीसी के शेयर की कीमत 3000 को पार कर गई, वहीं रिलायंस के शेयर भी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। रिलायंस के शेयर की कीमत 2424 रुपए पर आ गई। सेंसेक्स पर आज 13 स्टॉक्स मजबूत हुए हैं, वहीं व निफ्टी पर 24 शेयरों में मजबूती दिखी। हालांकि आईटी, आटो, मीडिया, मेटल और रियल्टी को छोड़ सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट भी रही।

ये बड़े शेयर हरे और लाल रंग पर बंद

इंडेक्स के बड़े शेयरों की बात की जाएं तो सोमवार को एचसीएल टेक, इंफोसिस, विप्रो और हिंडाल्को के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। दूसरी ओर, आईओसी, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, ब्रिटानिया और कोटक बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

SHARE