Rahul Bajaj resigns from Bajaj Finserv Chairman: राहुल बजाज ने बजाज फिनसर्व के चेयरमैपद से दिया इस्तीफा

0
324

नई दिल्ली। राहुल बजाज एक जानामाना नाम जिसने देश में एक स्कूटर लांच कर क्रांति ला दी थी। बजाज समूह के चेयरमैन राहुल बजाज । यह एक ऐसा नाम है जिसने एक समय भारत के युवाओं को अपने लांच किए स्कूटर का दीवाना बना दिया था। अब राहुल बजाज ने बजाज फिनसर्व के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। राहुल बजाज के स्थान पर अब संजीव बजाज आएंगे। बजाजा फिनसर्व के चेयरमैन पद पर अब एक अगस्त से संजीव बजाज की नियुक्ति होगी। 1 अगस्त से कार्यभार संभालेंगे। गौरतलब है कि राहुल बजाज 1 अप्रैल 2020 से नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका में हैं। राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 को एक मारवाड़ी परिवार में बंगाल प्रेसिडेंसी (आजादी से पहले का पश्चिम बंगाल) में हुआ था। राहुल बजाज भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाजसेवी जमनालाल बजाज के पोते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से इकोनॉमिक आॅनर्स करने के बाद राहुल बजाज ने तीन साल तक बजाज इलेक्ट्रिकल्स कंपनी में ट्रेनिंग की। उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई भी की है। राहुल बजाज अमेरिका के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 1968 में 30 वर्ष की उम्र में जब राहुल बजाज ने ‘बजाज आॅटो लिमिटेड’ के सीईओ का पद संभाला था।