घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि हुई है। तेल कंपनियों ने रसोई गैस की कीमत में मामूली वृद्धि की। यह वृद्धि केवल एक रुपए की है। मासिक रेट रिवीजन के बाद यूपी में बिना सब्सिडी वाले गैस के दाम एक रुपए बढ़ गए जबकि कामर्शियल गैस सिलेंडर 19 किलो और पांच किलों के छोटे सिलेंडर के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। एक रुपए की यह बढ़ी हुई दरें शनिवार सुबह से लागू हो गई हैं। बीते माह जुलाई में 631 रुपये का घरेलू एलपीजी सिलेंडर इस माह उपभोताओं को 632 रुपए का पड़ेगा जबकि जून माह में घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 46 रुपये और जुलाई में चार रुपये बढ़े थे। जबकि 19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। बता दें कि जुलाई में 19 किलोग्राम और 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई थी।इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 594 रुपये, कोलकाता में इसका दाम 620.50 रुपये, मुंबई में 594 रुपये, लखनऊ में 631 रुपए और चेन्नई में 610.50 रुपये का हो गया
One rupee expensive domestic LPG: एक रुपया मंहगा हुआ घरेलू रसोई गैस
RELATED ARTICLES