Indian Railway Profit : भारतीय रेलवे काे 73 प्रतिशत का बम्पर मुनाफा, 10 महीने में यात्रियों से की 54,733 करोड़ रुपये की कमाई

0
289
Indian Railway Profit

आज समाज डिजिटल, Indian Railway Profit : भारतीय रेलवे ने पिछले 10 महीने यानि अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक यात्रियों से जबरदस्त कमाई की है। भारतीय रेलवे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक की अवधि के दौरान रेलवे ने 73 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। रेल मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल 2022 और जनवरी 2023 के बीच में टिकट बेचकर 54,733 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। 

वहीं एक साल पहले इस अवधि के दौरान रेलवे ने टिकट बेचकर 31,634 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस हिसाब से मौजूदा वित्त वर्ष में रेलवे का राजस्व 73 फीसदी बढ़ा है। रिजर्वेशन कोटे से रेलवे का राजस्व 48 प्रतिशत बढ़कर 42,945 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2022 मं ये आंकड़ा 29,079 करोड़ रुपये था। 

कोरोना के बाद आया इतना उछाल (Indian Railway Profit)

दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण बहुत सारी ट्रेनें काफी दिनों तक बंद थी। कोविड 19 के पहले के समय में यानी साल 2019 और 2020 के दौरान रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 809 करोड़ थी। लेकिन कोरोना के बाद रेलवे की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है। (Indian Railway Income)

वित्त वर्ष 2020-21 में ये आंकड़ा घटकर 125 करोड़ रह गया। हालांकि FY 2021-22 में रेलवे ने बाउंस-बैक किया और इस अवधि में करीब 351।9 करोड़ लोगों रेलवे से सफर किया। आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 (Economic Survey 2022-23) की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रेन की मांगों में आने वाले समय में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

659 मिलियन यात्रियों ने की बुकिंग

जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल 2022 से 31 जनवरी 2023 तक बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 659 मिलियन है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 618 मिलियन की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है। वहीं एक अप्रैल 2022 और 31 जनवरी 2023 के बीच रिजर्व कोटे से पिछले वित्त वर्ष में राजस्व 2,555 करोड़ रुपये था। इस वित्त वर्ष में यह 361 प्रतिशत बढ़कर 11,788 करोड़ रुपये हो चुका है।

अनारक्षित सेगमेंट में भी हुआ फायदा

वहीं अनारक्षित पैसेंजर सेगमेंट (Unreserved Passenger Segment) में कुल 45,180 लाख यात्रियों ने अप्रैल से जनवरी 2023 तक टिकट बुक कराया है। जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान 19,785 लाख यात्रियों ने टिकट बुक कराया था। इसमें रेलवे ने 128 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।

ये भी पढ़ें : अडाणी के शेयरों में भारी गिरावट जारी, 3 शेयर ASM लिस्ट में शामिल

ये भी पढ़ें : Adani Group को लेकर मूडीज भी अलर्ट, जानिए क्या कहा कंपनी ने

ये भी पढ़ें : General Budget 2023-24 Updates: युवाओं व महिलाओं को बड़ी सौगात, रेलवे के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट

ये भी पढ़ें : Budget 2023-24 Update: प्रति व्यक्ति इनकम दोगुनी से बढ़कर 1.97 लाख रुपए : निर्मला सीतारमण

ये भी पढ़ें : RBI ने बैंकों से मांगा अडाणी को दिए कर्ज का ब्यौरा, FPO रद्द होने के बाद भी अडानी इंटरप्राइसेस का शेयर 10 प्रतिशत से ज्यादा गिरा

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE