HDFC Bank and Red FM launch ‘Talent Unlocked’: एचडीएफसी बैंक और रेड एफएम ने ‘टेलेंट अनलॉक्ड’ लॉन्च किया  

0
446

चंडीगढ़ ।  आज एचडीएफसी बैंक और रेड एफएम ने संयुक्त रूप से टेलेंट अनलॉक्ड’ के लॉन्च की घोषणा की। माह भर चलने वाला यह अभियान लोगों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह अभियान देश के 57 टियर 2 और टियर 3 शहरों में चलेगाजहां इस रेडियो स्टेशन की मजबूत पकड़ है। इस प्रतियोगिता में तीन राउंड होंगे। पहले दो राउंड में सिटी एवं रीज़नल विजेताओं का चयन होगा। अंतिम राउंड में राष्ट्रीय विजेता चुना जाएगा।टेलेंट अनलॉक्ड में प्रविष्टियां 19 फरवरी, 2021 से लिया जाना शुरू होगा। प्रतियोगियों को https://talentunlocked.redfmindia.in पर विज़िट करके 1 मिनट का वीडियो/ऑडियो या पिक्चर अपलोड करनी होगीजिसमें उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन हो। इसमें सिंगिंगडांसिंगकविता पाठअभिनयकॉमेडी आदि का प्रदर्शन हो सकता है। इस माईक्रोसाईट में यूज़र-फ्रेंडली विशेषताएं हैंजिनके द्वारा विज़िटर्स प्रतियोगियों द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को आसानी से लाईक एवं वोट कर सकेंगे।प्रतियोगियों को एक अद्वितीय यूआरएल दिया जाएगा। अपनी प्रविष्टियों की पुष्टि के बाद वो फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #TalentUnlocked के साथ एचडीएफसी बैंक एवं रेडएफएम को टैग करके और यह यूआरएल साझा करके वोट/लाईकशेयर आदि निर्मित कर सकेंगे।इस साझेदारी के बारे मेंश्री रवि संथानमचीफ मार्केटिंग ऑफिसरएचडीएफसी बैंक ने कहा, ‘‘हमें रेड एफएम के साथ साझेदारी करने की खुशी है। ‘‘टेलेंट अनलॉक्ड’’ लोगों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक मंच देगा। वो ज्यूरी में मौजूद प्रख्यात हस्तियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकेंगे। भारतीयों में अपार प्रतिभा छिपी हैलेकिन उन्हें अक्सर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मंच नहीं मिल पाता। हमें उम्मीद है कि हम इस कमी को पूरा करने में मदद कर सकेंगे। हम कला के सभी रूपों के लिए प्रतिबद्ध हैंचाहे फिर वह सिंगिंग होडांसिंग होअभिनय होकॉमेडीकविताया कुकिंग हो। हम कला के किसी एक रूप तक सीमित नहीं। मैं सभी को सेहतमंद प्रतिस्पर्धा के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।’’ 

SHARE