Gold gained Rs 268, silver gained Rs 1623:  सोना 268 रुपये उछला, चांदी में 1623 रुपये की तेजी

0
307

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 268 रुपये तेज रहा। यह 50,812 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जानकारी दी कि लिवाली बढ़ने से चांदी की कीमत भी 1,623 रुपये का उछाल रहा। इसका भाव 60,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 59,077 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,873 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया जबकि चांदी 23.32 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही। वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 211 रुपये की तेजी के साथ 60,383 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर अनुबंध के लिए चांदी का भाव 211 रुपये यानी 0.35 फीसद की तेजी के साथ 60,383 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 14,545 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.17 फीसद की तेजी के साथ 23.40 डालर प्रति औंस हो गया।

SHARE