लंदन। अमेरिका में ब्रिटिश राजदूत किम डैरेक ने लीक हुए ई-मेल को लेकर चल रहे कूटनीतिक विवाद के बीच बुधवार को इस्तीफा दे दिया। डैरेक ने कहा कि वह अटकलों पर विराम लगाना चाहते है। उन्होंने कहा, ”मौजूदा स्थिति मेरे लिए अपनी वैसी भूमिका निभाना असंभव बना रही है जैसी मैं चाहता हूं। ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने डैरेक के इस्तीफे की पुष्टि की है। गौरतलब है कि ब्रिटिश राजदूत के उन कूटनीतिक ई-मेल के लीक होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है जिनमें ट्रंप प्रशासन को ”अकुशल और अनाड़ी बताया गया है।
E-mail leak case: British ambassador Kim Dreake resigned in the US: ई-मेल लीक मामला: अमेरिका में ब्रिटिश राजदूत किम डैरेक ने इस्तीफा दिया
RELATED ARTICLES