कहा, या तो समझौता करें या फिर 155 प्रतिशत टैरिफ के लिए तैयार रहें
US-China Tariff War (आज समाज), बिजनेस डेस्क : विश्व की दो आर्थिक महाशक्तियों के बीच चल रही व्यापारिक खींचतान दिन प्रतिदिन पेंचीदा होती जा रही है। ज्ञात रहे कि इन दोनों देशों के बीच यह खींचतान अमेरिका द्वारा नई टैरिफ दरें लागू करने के बाद से जारी है। ज्ञात रहे कि अप्रैल में जब अमेरिका ने नई टैरिफ दरें लागू की तो तो उस समय विश्व में आर्थिक मंदी की आंशका बन गई थी। जिसके बाद अमेरिका ने टैरिफ लागू करने का फैसला टाल दिया था। लेकिन अब एक बार फिर से अमेरिका ने घोषणा कर दी है कि यदि चीन ने अमेरिका की बात न मानी तो एक नवंबर से 155 प्रतिशत की दर से अमेरिका टैरिफ वसूल करेगा।
यह बोले अमेरिकी राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कहा है कि अगर ट्रेड डील नहीं हुई, तो चीन पर 155% तक टैरिफ लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर समझौता हो जाता है, तो यह दोनों देशों के लिए ‘फैंटास्टिक डील’ होगी। ट्रंप ने ये बयान आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है हम चीन के साथ एक शानदार डील करने जा रहे हैं। यह दोनों देशों और पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद होगी। ट्रंप ने दावा किया कि चीन अब अमेरिका के प्रति सम्मानजनक रवैया अपना रहा है। उन्होंने कहा कि चीन हमें बहुत पैसा दे रहा है। अभी वे 55% टैरिफ चुका रहे हैं, और अगर डील नहीं हुई तो यह 155% तक जा सकता है।
अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया से किया अहम समझौता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने द्विपक्षीय बैठक के बाद महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए। व्हाइट हाउस में हुई बैठक के बाद यह 8.5 अरब डॉलर का समझौता हुआ। इसके तहत अमेरिका ऑस्ट्रेलिया के दुर्लभ खनिज संसाधनों तक अधिक आसानी से पहुंच सकेगा। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब चीन ने अपने रेयर-अर्थ मिनरल्सके निर्यात पर सख्त नियंत्रण लगा रखा है। इस नीति के कारण चीन और अमेरिका के बीच तल्खी बढ़ने की आशंका है।
ये भी पढ़ें : Business News Hindi : रुपए की सेहत सुधारने के लिए आरबीआई प्रयासरत