Defence Sector: एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के स्वदेशी प्रोडक्शन मॉडल को मिली मंजूरी

0
71
Defence Sector
Defence Sector: एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के स्वदेशी प्रोडक्शन मॉडल को मिली मंजूरी

AMCA Production Model, (आज समाज), नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना की ताकत और बढ़ने वाली है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स के लिए पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) के प्रोडक्शन मॉडल को स्वदेशी रूप से विकसित करने के लिए मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: Defence Officers: ‘आकाश’ ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने में अहम भूमिका निभाई

भारत की स्वदेशी क्षमता बढ़ेगी

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इससे भारत की स्वदेशी क्षमता बढ़ेगी और इसके साथ ही एक मजबूत घरेलू एयरोस्पेस औद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा मिलेगा। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) उद्योग भागीदारी के माध्यम से एएमसीए कार्यक्रम को लागू करेगी। सरकार का यह कदम भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमता व एयरोस्पेस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Defence News: सेना को मिली रूसी मूल की इग्ला-एस मिसाइलों की नई आपूर्ति

रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि निष्पादन मॉडल दृष्टिकोण प्रतिस्पर्धी आधार पर निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों को समान अवसर प्रदान करता है। वे स्वतंत्र रूप से या संयुक्त उद्यम या संघ के रूप में बोली लगा सकते हैं। इकाई/बोलीदाता देश के कानूनों और नियमों का अनुपालन करने वाली एक भारतीय कंपनी होनी चाहिए।

पिछले साल कार्यक्रम को दी गई थी सैद्धांतिक मंजूरी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने पिछले साल लड़ाकू विमान कार्यक्रम को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। इस परियोजना की शुरूआती विकास लागत करीब 15,000 करोड़ रुपए आंकी गई है। भारतीय वायुसेना एएमसीए परियोजना की दीर्घकालिक जरूरतों को देखते हुए इस पर जोर दे रही है। लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस के विकास के बाद एएमसीए के विकास में भारत का विश्वास काफी बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें: Defence Minister: राजनाथ ने भारत-पाक में बढ़ते तनाव के बीच देश की मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की