बाइक पर सवार होकर जा रहे थे दोनों, कार चालक ने मारी टक्कर
Punjab Breaking News (आज समाज), फिरोजपुर : फिरोजपुर के मल्लांवाला में मक्खू-मल्लांवाला रोड पर गांव वालिए के नजदीक हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवती और युवक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गुरविंदर सिंह निवासी बस्ती आशा सिंह वाली (मल्लांवाला) उम्र 28 साल व युवती राजवीर कौर निवासी गां साबू वालकरें, थाना लोहियां उम्र 26 के रूप में हुई है। आरोपी चालक वहीं पर कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल में दाखिल मां का हाल जानकर लौट रहा था गुरविंदर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरविंदर सिंह निवासी बस्ती आशा सिंह वाली (मल्लांवाला) की मां बीमार चल रही है। वह इन दिनों बठिंडा के अस्पताल में भर्ती है। गुरविंदर सिंह अस्पताल में भर्ती अपनी मां से मिलने बठिंडा गया था। मां से मिलकर वह अपनी मासी की बेटी राजवीर कौर निवासी गां साबू वालकरें, थाना लोहियां के साथ बाइक पर सवार होकर मल्लांवाला अपने घर लौट रहा था। जैसे ही मक्खू-मल्लांवाला रोड स्थित गांव मल्लू वालिए पहुंचा तो एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राजवीर कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुरविंदर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, वहां उसकी मौत हो गई।
इधर तरनतारन में रिटायर्ड फौजी की हत्या
तरनतारन के गांव बुर्ज नत्थुपुर में सेना से रिटायर्ड सैनिक अंग्रेज सिंह को मंगलवार की रात को तेजधार हथियारों से मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या का कारण ढाई हजार रुपये का लेनदेन बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी शमशेर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : लुधियाना में दो गुटों में झगड़ा, सरेआम चली गोलियां