पहली तिमाही में 6.5 प्रतिशत की उम्मीद की अपेक्षा 7.8 प्रतिशत विकास दर की हासिल

Business News Hindi  (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ विवाद के बीच भारत की जीडीपी विकास दर ने जबरदस्त वृद्धि हासिल करते हुए सभी अनुमानों को झुठला दिया। ज्ञात रहे कि आरबीआई ने इस साल की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के बीच भारत की विकास दर 6.5 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान लगाया था। जबकि गत दिवस जारी किए गए आंकड़ों से यह स्पष्ट हुआ की इस अवधि के दौरान जीडीपी ने 7.8 प्रतिशत की विकास दर हासिल की है। यह पिछली 5 तिमाही में सबसे ज्यादा है।

इसलिए शानदार हैं यह आंकड़े

भारतीय अर्थव्यवस्था की यह विकास दर इसलिए भी बहुत मायने रखती है क्योंकि अमेरिका ने पिछले दिनों भारत पर बहुत भारी टैरिफ लगाया है। इसके साथ ही अमेरिकी राष्टÑपति ने भारत का मजाक उड़ाते हुए इसे डेड इकॉनोमी करार दिया था। आपको बता दें कि 31 जुलाई को भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और रूस को डेड इकोनॉमी बताया था। वहीं ट्रंप ने छह अगस्त को भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ इसलिए लगा दिया था क्योंकि भारत रूस से कच्चा तेल खरीद रहा था।

जीडीपी ग्रोथ में ये फैक्टर रहे अहम

मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत द्वारा हासिल की गई। विकास दर में जिन क्षेत्रों ने ज्यादा योगदान दिया है उनमें सर्विस सेक्टर (जिसमें व्यापार, होटल, परिवहन, वित्तीय सेवाएं और अन्य सेवाएं शामिल हैं) में सबसे ज्यादा तेजी आई है। इसकी ग्रोथ 9.3% रही। मेन्यफेक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन जैसे उद्योगों में 7.5% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है ।

लोगों ने खरीदारी पर अपना खर्च बढ़ाया है। निजी उपभोग खर्च में 7.0% की वृद्धि हुई है। सरकारी खर्च में 9.7% की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 4.0% से काफी बेहतर है। इस तिमाही में निवेश में भी बढ़ोतरी हुई है। ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटल फॉर्मेशन में 7.8% की वृद्धि दर्ज की गई है। कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों की वृद्धि दर पिछले साल के 1.5% से बढ़कर 3.7% हो गई है, जो इकोनॉमी के लिए एक पॉजिटिव संकेत है ।

आरबीआई ने इतनी ग्रोथ का अनुमान जताया था

6 अगस्त को रिजर्व बैंक ने मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में  इकोनॉमी ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर बरकरार रखा था। फइक गवर्नर ने कहा था- मानसून सीजन अच्छा चल रहा है। साथ ही, त्योहारों का सीजन भी नजदीक आ रहा है।

ये भी पढ़ें : Business News Update : अमेरिकी टैरिफ का असर, डॉलर के मुकाबले गिरा रुपया