Chandigarh News : प्रकाशन का विनम्र आग्रह,योगासनों के 12 विश्व रिकॉर्ड बनेंगे

0
108
Humble request of the publication, 12 world records of yogasanas will be made

(Chandigarh News) चंडीगढ़। अक्षर योग केंद्र विश्व विख्यात योग गुरु हिमालय सिद्ध अक्षर के नेतृत्व में इतिहास रचने को तैयार है। केंद्र में अमेरिका, यूरोप,अफ्रीका व एशिया के हजारों प्रतिभागी 12 गिनीज बुक रिकॉर्ड के ऑफिसियल प्रयास की तैयारी में जुटे हैं। आयोजन विश्व योग दिवस होगा। हिमालय सिद्ध अक्षर बताते हैं कि यह प्रयास योग की प्राचीन विरासत के संरक्षण के साथ दुनिया को यह बताना है कि इसके असली वारिस हम ही हैं। इस बार ग्यारहवें विश्व योग दिवस के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थीम ’ योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ घोषित की है।

हिमालय प्रवास के बाद बंगलूरू लौटते हुए हिमालय सिद्ध अक्षर ने चंडीगढ़ एअरपोर्ट पर बताया कि साल 2010 में स्थापित अक्षर योग केंद्र यह आयोजन पहले ताइवान में करने जा रहा था। लेकिन भू-राजनीतिक कारणों के चलते इसे बंगलूरू में ही आयोजित करने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि अक्षर योग केंद्र के नाम पहले ही योगासनों के नौ विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। जिसमें वर्ष 2021 में वशिष्ठासन, 2022 में धनुरासन, वर्ष 2023 में उष्ट्रासन, हलासन तथा 2024 में चक्रासन, नौकासन, कौडिन्यासन, नटराजनासन व सूर्य नमस्कार के लिये मिले विश्व रिकॉर्ड शामिल हैं।

विश्व योग दिवस 21 जून को होने वाले इस आयोजन के लिये देश-विदेश के हजारों योग साधक हिमालय सिद्ध अक्षर के मार्गदर्शन में पसीना बहा रहे हैं

इस बार इस ऑफिसियल प्रयास के लिये गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था की सौ सदस्यों की टीम के साथ संस्था के बड़े अधिकारी बंगलूरु में आसनों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करेंगे। विश्व योग दिवस 21 जून को होने वाले इस आयोजन के लिये देश-विदेश के हजारों योग साधक हिमालय सिद्ध अक्षर के मार्गदर्शन में पसीना बहा रहे हैं। प्रतियोगिता में जो आसन शामिल हैं उनमें भद्रासन, अधोमुख श्वानासन, शलभासन, गरुड़ासन , एक पाद पादागुंनुष्ठासन, उभय पादागुंनुष्ठासन,एक पाद राजकपोतासन शामिल हैं। वहीं जो पिछले रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी है, उनमें सेतुबंध सर्वांगसन,सर्वांगासन,वीरभद्रासन व उत्कटासन शामिल हैं। हिमालय सिद्ध अक्षर बताते हैं कि योग के इस महाकुंभ में करीब साठ देशों के योग साधक भाग लेगें। फिलहाल इसमें अमेरिका, जर्मनी,फ्रांस, यूरोप के बाकी कुछ देशों से स्वीटजरलैंड, लंदन, नीदरलैंड,जापान, मलेशिया, ताइवान सिंगापुर के प्रतिभागियों ने भाग लेना सुनिश्चित किया है।

इन देशों के लगभग पांच-पांच सीनियर योग शिक्षक व दो हजार ट्रेंड योग साधक भाग लेंगे। अगले पचास दिन साधक बारह आसनों का अभ्यास करेंगे। कुल अस्सी दिनों की ट्रेनिंग हैं। स्वदेशी प्रतिभागियों में कर्नाटक स्टेट पुलिस, सीआईएसएफ, आर्मी व इंडियन एअर फोर्स के प्रतिभागी पैलेस ग्राउंड बंगलूरू मुख्य आयोजन का हिस्सा होंगे। गिनीज बुक रिकॉर्ड संस्था के तीन आफिसयल एग्जेबेटर, सौ प्लस गिनीज बुक टीम के एक्जामनर एक्जाम की तरह मूल्यांकन करेंगे। इसके अलावा दस न्यूट्रल टीचर होंगे । गिनीज बुक रिकॉर्ड की टीम ने बाकायदा इन आसनों के लाइसेंस इश्यू किए गए हैं।

Chandigarh News : आनंद विहार बलटाना में बच्चों के खेलने तथा बुजुर्गों के बैठने के लिए छोड़ा प्लाट हो रहा अनदेखी का शिकार