Chandigarh News: उपायुक्त ने विद्यार्थियों की समस्याओं पर लिया कडा संज्ञान

0
91
Chandigarh News
Chandigarh News: रोेडवेज के जीएम को, जो कंडेक्टर बस पास होने के बावजूद किराए की मांग कर रहा है व बस को विद्यार्थियों के लिए उचित स्थान पर रोक नहीं रहा है, उसको तुरंत बदलने के निर्देश दिए व कंडेक्टर के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने पंचायत थापली के अंतर्गत ट्यूब्वैल के संबंध में आई शिकायत पर पंचकूला एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए और इस मामलें में किसकी लापरवाही है, बताने के निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता खण्ड मोरनी के गांव मांधना के राजकीय सीनियर सैकेडरी स्कूल में लगाया गया तीसरा रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रही थी। उपायुक्त ने ग्रामीणों की 35 शिकायतें सुनी, कुछ का मौके पर समाधान किया बाकि समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने विशेषतौर पर महिलाओं की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को निदान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने मांधना के ग्रामीणों की पीने के पानी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एक्शन पब्लिक हैल्थ को जल्द से जल्द ट्यूब्वैल लगाकर पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने गांव भोज बालक के कृष्ण लाल की वन विभाग की जमीन पर डंगा लगाने की मांग पर जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने मांधना गांव की हरिजन बस्ती की रहने वाली मुकेश देवी की रास्ते की मांग पर सरपंच को निर्देश दिए कि इस मामलें में समाधान निकाले।
उपायुक्त ने मांधना, भोज मटोर के ग्रामीणों की कम वोल्टेज आने की समस्या पर संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द से ट्रांसफ्रार्मर लगाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो सके।
श्रीमती मोनिका गुप्ता ने थापली के ग्रामीणों की बावडी बनवाने की मांग पर सीईओ जिला परिषद गगनदीप को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व बावडी बनवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने दुर्गादास की पेयजल की समस्या पर संज्ञान लेते हुए जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा को पाईप लाईन को चैक कर दुरूस्त करने के निर्देश दिए ताकि लोेगों को पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके ।
उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिव्यांग विकास के भाई मोहित को स्कूल में रोजगार देने के निर्देश दिए ताकि वे अपने परिवार की आजीविका ठीक ढंग से चला सके।
उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक को मांधना गांव के राजकीय सीनीयर सैकंेडरी स्कूल के 100 प्रतिशत शैक्षणिक रिजल्ट पर बधाई दी और ग्रामीणों की मांग पर गांव के स्कूल में दो अध्यापकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने 12वीं की छात्राओं गौरी, नेहा, पल्लवी, पलक, लक्ष्मी, दीपा, प्रिया, दीपिका को अच्छे अंक प्राप्त करने पर इनाम देकर सम्मानित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की बधाई व शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत उन्होंने स्कूल के अध्यापकों को भी उनके श्रेष्ठ कार्य  के लिए सम्मानित किया। उपायुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मांधना स्कूल के बच्चे होनहार और अच्छे अंक लेकर आए है। मुझे आशा है कि अगली बार यहां की छात्राएं जिले में टाॅप करके गांव का नाम रोशन करेगी।
कार्यक्रम में ग्रांमीणों की सुविधाओं व उनको सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ व जानकारी देने के लिए लगभग 20 विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर गा्रमीणों को जानकारी दी गई। बिजली विभाग ने विशेषतौर पर ग्रामीणों को सौलर उर्जा के बारे में विस्तार से इसके लाभ व केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बारे में जानकारी दी और ग्रामीणों को सौलर उर्जा का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने की अपील की।
श्रीमती मोनिका गुप्ता ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रात्रि ठहराव के पीछे मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य मोरनी ब्लाॅक के ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर या जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करना है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि टालमटोल व विलंब की कोई गुंजाईश नही है।
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी क्राईम अमित कुमार, एसडीएम चन्द्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, मांधना गांव के सरपंच पंचपाल शर्मा सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।