CET Exam Conducted under Strict Arrangements: पुख्ता प्रबंधों के बीच होगी सीईटी परीक्षा

0
96
CET Exam Conducted under Strict Arrangements
CET Exam Conducted under Strict Arrangements
  • आज और कल दो सत्रों में होनी है परीक्षा
  • सीईटी परीक्षा को लेकर बनाए गए हैं 49 परीक्षा केंद्र
  • दो दिनों में कुल 48558 परीक्षार्थी देंगे सीईटी परीक्षा
  • तय समय पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे परीक्षार्थी

आज समाज नेटवर्क, जींद:

CET Exam Conducted under Strict Arrangements: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा करवाई जा रही सीईटी परीक्षा को लेकर जींद प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा के निर्देशन में परीक्षा संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर पहले ही दिशा-निर्देश दे चुके हैं। इसके साथ ही परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों तथा खूफिया विंगों ने कमान संभाल ली है। परीक्षा को लेकर कुल 49 सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा शनिवार और रविवार को दो-दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। कुल 26 ड्यूटी मजिस्ट्रेट परीक्षा पर नजर रखेंगे।

दो दिनों में 49 परीक्षा केंद्रों पर 48558 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

परीक्षा को लेकर जिला में 49 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर दो दिनों चार शिफ्टों में 48558 परीक्षार्थी परीक्षा देंगें। 26 जुलाई शनिवार सुबह के सत्र में 26158 व शाम को 26094 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके साथ ही 27 जुलाई रविवार को सुबह के समय में 26228 व शाम के समय 25782 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एएसपी सोनाक्षी सिंह को परीक्षा को लेकर नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल फोन व अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक डिवाइस लेकर नहीं जा सकेंगे।

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व जैमर लगा दिए गए है। परीक्षा केंद्र में निषेध वस्तुएं ना लेकर जाएं जैसे मोबाइल फोन, घडियां, बेल्ट, पेन, पेंसिल, रबड़, शॉर्पनर, व्हाइटनर, स्याही, आभूषण आदि। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण अवैध होगा। अपना स्वयं का पेन न लाएं। पेन एचएसएससी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। ओएमआर शीट पर रबड़, ब्लेड, कील, व्हाइटनर या ऐसी किसी भी वस्तु का प्रयोग न करें। इससे आपकी उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी। ओएमआर शीट को ना मोड़ें, ना फाड़ें या उस पर कोई निशान न बनाएं। देर से न आएं और रिपोर्टिंग समय के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जिला प्रशासन ने तैयार किया रूट मैप

सीईटी परीक्षा के प्रश्न पत्र भी प्राप्त कर जिला खजाना अधिकारी के कार्यालय में सुरक्षित रखे गए हैं। प्रश्र पत्रों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वीडियोग्राफी के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा। इसको लेकर रूट मैप भी तैयार हो चुका है। डयूटी मजिस्ट्रेट की डयूटी लगा दी गई है। जिनकी देखरेख में खजाना अधिकारी कार्यालय से प्रश्र पत्र लेकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचेंगे।

पुलिसकर्मी तथा अधिकारी रहेंगे तैनात CET Exam Conducted under Strict Arrangements

सीईटी परीक्षा को लेकर महिला तथा पुरूष पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई है ताकि ताकि परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की कोई बाहरी दखलअंदाजी न हो। परीक्षार्थी अपने साथ रोल नंबर, आईडी प्रूफ समेत बोर्ड द्वारा जारी किए गए हिदायतों के अनुसार कागजातों की जांच करेगी। जिसके बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया जाएगा।

सुबह साढ़े तीन बजे बसें होंगी गंतव्यों की तरफ रवाना

हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा शेड्यूल तैयार किया गया है। इसके अनुसार 26 जुलाई को सुबह व सायं के सत्र में होने वाली परीक्षा के लिए कुल 52252 परीक्षार्थियों के लिए 762 बसों व 27 जुलाई को 52010 परीक्षार्थियों के लिए भी 762 बसों की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार अन्य जिलों से जींद में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक आवागमन के लिए भी 60 शटल बसों की व्यवस्था की गई है और 10 बसों को रिजर्व में भी रखा गया है। इसके साथ-साथ कुछ रूटों पर बसों के संचालन के फेरे बढ़ाए गए हैं। इन कम किलोमीटर के रूटों पर यह बसें सुबह सत्र के बाद सायं के सत्र में भी जाएगी।

परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए रहेगी शटल बस की सुविधा

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जींद से जो अभ्यर्थी सीईटी परीक्षा देने के लिए करनाल जाएंगे, उनकी बसों को करनाल पुलिस लाइन में पार्क करवाया जाएगा। वहां से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने के लिए शटल बस सर्विस उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन में ऑटो व ई रिक्शा की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जैसे ही परीक्षा खत्म होगी,  शटल बस सर्विस अभ्यर्थियों को पुलिस लाईन में छोड़ेगी। वहां से अभ्यर्थी जींद के लिए वापिस रवाना होंगे। इसी प्रकार जींद जिला के जिन अभ्यर्थियों की कैथल जिला में परीक्षा होगी। उन परीक्षार्थियों को उनके सेंटर तक पहुंचाने के लिए आगे शटल बसों की व्यवस्था की गई है।

सीईटी की परीक्षा के दौरान क्या करें परीक्षार्थी

1. एक स्पष्ट रूप से मुद्रित रंगीन प्रवेश पत्र (दोनों तरफ  एक ही ए 4 पृष्ठ पर) साथ लाएं। जिस पर ए चिह्न पर आपकी नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाई गई हो तथा जो स्वयं सत्यापित हो।
2. एक मूल फोटो पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि साथ लाएं। फोटो कॉपी डिजिटल प्रतियां स्वीकार्य नही हैं।
3. सुरक्षा जांच और तलाशी के कारण होने वाली देरी से बचने के लिए परीक्षा स्थल पर समय से पहले पहुंचें।
4. परीक्षा के दिन से पहले अपने परीक्षा केंद्र का स्थान जांच लें और सत्यापित कर लें।
5. यदि आपने धार्मिक, परंपरागत पोशाक या ऐसी वस्तुएं पहन रखी हैं जिनकी अतिरिक्त तलाशी की आवश्यकता हो सकती है तो निर्धारित समय से कुछ समय पहले रिपोर्ट करें।
6. परीक्षा शुरू होने के पांच मिनट के भीतर सुनिश्चित करें कि टेस्ट बुकलेट के सभी पृष्ठ ठीक से मुद्रित हैं और टेस्ट बुकलेट कोड और ओएमआर शीट सीरियल नंबर मेल खाते हैं।
7. एचएसएससी द्वारा अपनी वेबसाइट, विज्ञापन, एडमिट कार्ड, ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें।
8. परीक्षा कक्ष से बाहर जाने से पहले ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका सौंप दें।

परीक्षा केंद्रों व आसपास क्षेत्रों में होंगे सुरक्षा के व्यापक प्रबंध: एसपी कुलदीप सिंह

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों व आसपास के क्षेत्रों में व्यापक पुलिसबल की तैनाती की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की परिधि के अलावा बाहर भी पुलिसबल लगाया जाएगा। इसके साथ-साथ पेट्रोलिंग पार्टी भी बनाई जाएगी जो निरन्तर सभी परीक्षा केन्द्रों का दौरा करती रहेगी। विभिन्न स्थानों पर नाके भी लगाए जाएंगे। सभी डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ भी पुलिस बल तैनात होगा। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की निगरानी में परीक्षा की सामग्री पहुंचाई जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी सोनाक्षी सिंह नोडल रहेगी।

परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षा व वीडियोग्राफी के बीच पहुंच जाएगी परीक्षा सामग्री : एडीसी विवेक आर्य

एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि परीक्षा के दिन व्यापक सुरक्षा और वीडियोग्राफी के बीच संबंधित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सामग्री पहुंचाई जाएगी। सभी सेंटर सुपरवाइजर पूरी जिम्मेदारी के साथ परीक्षार्थियों को परीक्षा सामग्री सौपेंगे।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में