साप्ताहिक एक्सपायरी से एक दिन पहले शेयर बाजार में तेजी का रुख : Share Market Today

0
512
Share Market Today
Share Market Today

Share Market Today

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Share Market Today : शेयर बाजार में आज साप्ताहिक एक्सपायरी से एक दिन पहले तेजी दिख रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 400 अंक ऊपर 58,240 पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 120 अंक ऊपर 17388 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले सेंसेक्स आज 355 अंक ऊपर 58,163 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 58,250 का ऊपरी और 58,105 का निचला स्तर बनाया।

वहीं निफ्टी 17,370 पर खुला था। सेंसेक्स के इसके 30 शेयर्स में से 24 शेयरों में बढ़त है जबकि 6 शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। गिरने वाले प्रमुख शेयरों में नेस्ले, एयरटेल, NTPC और सनफार्मा हैं। वहीं निफ्टी नेक्स्ट 50, मिड कैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स तेजी में हैं। निफ्टी के 50 स्टॉक में से 47 बढ़त में और 3 गिरावट में हैं।

बैंक और आईटी शेयरों में जोरदार एक्शन है। निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं। रियलटी इंडेक्स भी 1 फीसदी के करीब मजबूत दिख रहा है। बाजार में चौतरफा खरीदारी है। फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में हैं। हैवीवेट शेयरों में अच्छी तेजी है।

टाइटन और इंफोसिस 1-1 प्रतिशत चढ़े

बढ़ने वाले शेयर्स में टेक महिंद्रा, विप्रो, HCL Tech टाइटन और इंफोसिस 1-1% से ऊपर हैं। बजाज फाइनेंस, मारुति, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, HDFC Bank, रिलायंस इँडस्ट्रीज और ICICI बैंक भी हैं। इनके अलावा HDFC, TCS, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर्स में भी बढ़त है।

Share Market Today

Read Also: Crime News In Karnal चाकू के बल पर डरा धमकाकर केंटर छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी काबू

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE