
Big Changes from June 1 : मई महीने के कुछ दिन ही शेष बचे है और जून के महीने की पहली तारीख से कई बड़े निमयों में बदलाव होने वाला है जिसका असर काफी लोगो पर पड़ने वाला है। महीने की पहली तारीख को सरकार द्वारा कई तरह के बदलाव किये जाते है अबकी बार गैस सिलेंडर की कीमत से लेकर बैंकिंग और टैक्स सिस्टम तक में कुछ नया लागू होगा।
इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है। ऐसे में समय रहते अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग को अपडेट कर लें और सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल कर लें, ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। आइए विस्तार से जानते हैं कि 1 जून से कौन-कौन से नियम बदलने जा रहे हैं और आप इनके लिए कैसे तैयार रह सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर लगेगा ‘अतिरिक्त’ चार्ज
1 जून 2025 से क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर कुछ नए नियम लागू हो सकते हैं! अगर आपका ऑटो-डेबिट फेल हो जाता है, तो आपको 2% (2%) तक का पेनल्टी चार्ज देना पड़ सकता है। इसके अलावा यूटिलिटी बिल या ईंधन के लिए कार्ड का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय लेनदेन पर अतिरिक्त शुल्क और रिवॉर्ड पॉइंट में कमी भी संभव है। इसका मतलब है कि आपको अपने क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को लेकर अधिक सावधान रहना होगा और खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा।
एटीएम से पैसे निकालने का चार्ज भी बढ़ सकता
1 जून 2025 से एटीएम से पैसे निकालने का चार्ज भी बढ़ सकता है। अब सीमित मुफ्त लेनदेन के बाद तीसरी बार निकासी के दौरान अधिक पैसे कट सकते हैं। इसलिए एटीएम का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतना जरूरी है। अनावश्यक निकासी से बचें और डिजिटल भुगतान विकल्पों का अधिक इस्तेमाल करें।
एलपीजी हो सकता है ‘महंगा’
एलपीजी सिलेंडर के दाम हर महीने की पहली तारीख को तय होते हैं। ऐसे में 1 जून को गैस सिलेंडर या तो महंगा हो सकता है या सस्ता। इसका सीधा असर आपके घर के बजट पर पड़ेगा, खासकर उन परिवारों पर जो सब्सिडी वाले सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। महंगाई से जूझ रहे परिवारों पर यह अतिरिक्त बोझ हो सकता है, इसलिए अपने किचन का बजट प्लान करें।
FD की ब्याज दरें ‘कम’ हो सकती हैं
RBI की बैठक अगले महीने 6 जून को होने वाली है। उम्मीद है कि RBI इस बैठक में रेपो रेट घटा सकता है। अगर ऐसा होता है तो बैंक FD पर ब्याज दरें घटा सकते हैं। हाल ही में SBI, HDFC, ICICI और Axis जैसे बैंकों ने FD पर ब्याज घटाया था। अब अगर RBI रेपो रेट घटाता है तो बैंक फिर से FD पर ब्याज घटा सकते हैं। यह उन निवेशकों के लिए चिंता का विषय हो सकता है जो फिक्स्ड इनकम पर निर्भर हैं, उन्हें अब दूसरे सुरक्षित निवेश विकल्पों पर विचार करना होगा।
GST इनवॉइस नियमों में ‘बड़ा’ बदलाव
GSTN ने हमें एक महत्वपूर्ण बदलाव के बारे में बताया है। 1 जून, 2025 से इनवॉइस नंबर अब केस-इनसेंसिटिव नहीं रहेंगे। इसका मतलब है कि ABC, ABC या Abc, तीनों को एक ही माना जाएगा। इससे डुप्लिकेट इनवॉइस नंबर बनने से रोका जा सकेगा। साथ ही इनवॉइस नंबर अपने आप अपरकेस में बदल जाएंगे। इससे व्यवसायों के लिए GST अनुपालन अधिक सुव्यवस्थित हो जाएगा और त्रुटियां कम होंगी।
आधार कार्ड अपडेट शुल्क
UIDAI द्वारा आधार विवरण को ऑनलाइन और निःशुल्क अपडेट करने की सुविधा 14 जून 2025 को समाप्त हो रही है। अगर आपने 14 जून तक अपना आधार अपडेट नहीं किया है, तो आपको ₹50 का शुल्क देना होगा। यह उन लोगों के लिए अंतिम चेतावनी है, जिन्होंने अभी तक अपनी पहचान और पते का प्रमाण अपडेट नहीं किया है।
यह भी पढ़े : Bhiwani News : 101 दिवसीय आध्यात्मिक परिक्रमा का चित्रकूट में पहुंचने मीनू अग्रवाल ने किया स्वागत