- राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जन जागरूकता अभियान
(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय उप नागरिक अस्पताल में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को डेंगू बीमारी के लक्षण कारण व बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उप नागरिक अस्पताल के कार्यकारी एएसएमओ डॉ. गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि डेंगू बीमारी से बचाव के लिए लोगों को अपने आसपास गंदा पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। इसके अलावा घरों में कूलर, पानी की टंकी, नाली व गड्ढों की नियमित रूप से सफाई की जानी चाहिए। यदि नाली व गड्ढों में कई दिन से पानी खड़ा है तो उसमें काला तेल डलवाना चाहिए ताकि डेंगू का मच्छर वहां न पनप सके।
घरों में कूलर व पानी की टंकियों की समय-समय पर सफाई करते रहे
उन्होंने लोगों से अपील की कि वह घरों में कूलर व पानी की टंकियों की समय-समय पर सफाई करते रहे तथा उन्हें ढक कर रखें व प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाएं। पानी के गमलों, खुले बर्तनों जैसे टायर, गमले आदि को बाहर ने रखें। यदि आसपास कोई जोहड़ या तालाब है तथा वहां पशु नहीं जाते हो तो उनमें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गम्बूजिया मछली छुटवाए ताकि उनमें डेंगू का लार्वा न पनपे।
उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को भी कंपकंपी के साथ बुखार, जोड़ों में दर्द, उल्टी, शरीर में ऐंठन, आंखों के पीछे दर्द, सिर दर्द हो तो वे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डेंगू की जांच अवश्य करवाएं। डॉ. गौरव ने लोगों से डेंगू को खत्म करने में जन सहयोग की अपील की तथा राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा ढिगावा, सोहासडा, नकीपुर व बहल पीएचसी पर भी राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया।
सेंटरों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा फील्ड स्पेशल एंटी लारवा फील्ड का अभियान चलाया गया
एसडीएच लोहारू के अंतर्गत आने वाले सभी सब सेंटरों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा फील्ड स्पेशल एंटी लारवा फील्ड का अभियान चलाया गया तथा लोगों को आईसी मैटेरियल के द्वारा डेंगू के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक सुमेर सिंह, अजय दहिया, सुरेंद्र कुमार, अमित वालिया, राजेश ढुल, बिरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, प्रीतम, कुलदीप सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : सर सलामत तो घर सलामत के तहत छात्र-छात्राओं और स्टाफ को दिए सडक़ सुरक्षा के टिप्स