Bhiwani News : टीआईटी भिवानी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का भव्य आयोजन

0
89
Bhiwani News : टीआईटी भिवानी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का भव्य आयोजन
कार्यक्रम को संबोधित करते टीआईटीएस निदेशक प्रो. बीके बेहेरा।
  • देश की वैज्ञानिक उपलब्धियों पर गर्व करने का अवसर देता है राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस : प्रो. बीके बेहरा

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय द टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेज (टीआईटीएस), में शनिवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक एवं तकनीकी जागरूकता को बढ़ाना, नवाचार के प्रति रुचि उत्पन्न करना और उन्हे समसामयिक तकनीकी प्रवृत्तियों से जुड़ा था। कार्यक्रम में आईआईटी दिल्ली के प्रो. जीवी रमन्ना मुख्य अतिथि एवं आईआईटी दिल्ली के प्रो. मानवेंद्र सहरिया सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस हमें भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों पर गर्व करने का अवसर देता है

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक प्रो. बीके बेहेरा ने दीप प्रज्ज्वल कर की तथा कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस हमें भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों पर गर्व करने का अवसर देता है। युवाओं को नवाचार, अनुसंधान और उद्यमशीलता के लिए प्रेरित करने में ऐसे आयोजनों की महती भूमिका है। निदेशक प्रो. बेहरा ने बताया कि भले ही नौकरी बाजार में मंदी है, फिर भी टीआईटी ने अपनी विशेष शाखाओं, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल केमिस्ट्री और फैशन एवं एप्पेरेल इंजीनियरिंग में योग्य छात्रों का 100 प्रतिशत प्लेसमेंट किया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. जीवी रमन्ना ने कहा कि किस प्रकार जियोसिंथेटिक्स जो मूलत: टेक्सटाइल आधारित सामग्री है, आधुनिक सिविल इंजीनियरिंग में स्थायित्व, पर्यावरण-संवेदनशीलता और आर्थिकता को नया आयाम दे रही हैं। जियोसिंथेटिक्स का उपयोग सडक़ निर्माण, ढलान स्थिरीकरण, और जल निकासी जैसी परियोजनाओं में हो रहा है, जो निर्माण क्षेत्र में साइलेंट रेवोल्यूशन है।

दो प्रमुख प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया

इस अवसर पर दो प्रमुख प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विज्ञान, पर्यावरण और तकनीकी विचारों को आकर्षक चित्रण और सूचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया। पोस्टरों ने ऊर्जा संरक्षण, स्मार्ट सिटी, जल संकट समाधान जैसे विषयों पर ध्यान खींचा।

वही साइंस-टेक क्विज चार राउंड्स में जनरल साइंस, टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स, इनोवेशन टाइमलाइन और विजुअल कनेक्शन पर आयोजित की गई। छात्रों ने सटीक उत्तरों और त्वरित सोच से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम के समापन सत्र में विजेताओं को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और सम्मान-पत्र प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें : Gold Rate Change : क्या है भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच सोने की कीमत