- जिला युवा विकास संगठन ने बराड़ा के कंबास एवं टोलन वाली गांवों में महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित किया – अजय तिवारी
Barara News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला सिटी । जिला युवा विकास संगठन की तरफ से ग्राम कंबास एवं टोलन वाली, ब्लॉक बराड़ा में एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गांव की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित करना था।
इस अवसर पर संगठन की ओर से महिलाओं को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (खादी कमीशन) की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि वे किस प्रकार सेल्फ हेल्प ग्रुप (सेल्फ हेल्प गु्रप) बनाकर विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियों जैसे अगरबत्ती निर्माण, शहद उत्पादन एवं सिलाई कार्य आदि शुरू कर सकती हैं। साथ ही उन्हें इन कार्यों के लिए उपलब्ध सरकारी सब्सिडी, मशीनों की खरीद की सुविधा और प्रशिक्षण की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा विकास संगठन के प्रधान परमजीत सिंह बड़ोला ने कहा कि आज के समय में महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकती हैं, बल्कि अपने परिवार और समाज के विकास में भी अहम भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), मुद्रा योजना, खादी ग्रामोद्योग से जुड़ी योजनाएं आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक स्वतंत्रता ही नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक सशक्तिकरण की ओर भी एक बड़ा कदम है : डॉ. इंदू विज
इस कार्यक्रम में समाजसेविका डॉ. इंदु विज ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक स्वतंत्रता ही नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक सशक्तिकरण की ओर भी एक बड़ा कदम है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने भीतर की क्षमता को पहचानें और आगे बढ़ने का साहस करें। उपस्थित महिलाओं ने भी इस पहल की सराहना की और आगे आकर समूह बनाकर कार्य प्रारंभ करने की इच्छा जाहिर की।
जिला युवा विकास परिषद द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि इच्छुक महिलाओं को आगे उचित मार्गदर्शन एवं योजना से जोड़ने हेतु सहयोग किया जाएगा। जिला युवा विकास संगठन का निरंतर प्रयास है कि अधिक से अधिक महिलाएं विभिन्न सरकारी योजनाओं और स्वरोजगार के माध्यमों से जुड़कर आत्मनिर्भर बनें और समाज में सशक्त भूमिका निभाएं।” इस अवसर पर गांव की, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयंसेवी कार्यकर्ता एवं जिला युवा विकास संगठन से अजय तिवारी, रूबल धीमान तथा हरदीप सिंह भी मौजूद रहे सदस्य भी मौजूद रहे।