BNP Warns Yunus Intrim Govt, (आज समाज), ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद युनुस और मुख्य राजनीतिक दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के बीच इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यह इसलिए क्योंक बीएनपी ने युनुस को सेना से किसी तरह के टकराव से बचने की वार्निंग दी है। बता दें कि बीएनपी देश की मुख्य राजनीतिक पार्टी है।

ये भी पढ़ें : Bangladesh News: जमात-ए-इस्लामी ने ढाका में बड़ी रैली कर दिखाई अपनी ताकत

चुनाव से पहले कोई जोखिम नहीं सहेगी पार्टी : सलाहुद्दीन

बीएनपी स्थायी समिति के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद ने हाल ही में इमरजेंसी मीटिंग की है इस दौरान उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि यूनुस सरकार सशस्त्र बलों से बेहतर संबंध बनाकर रखे। सलाहुद्दीन अहमद ने कहा, अगले वर्ष फरवरी में आम चुनाव होंगे और इससे पहले पार्टी किसी तरह का कोई जोखिम नहीं सहेगी।

मतभेदों का लाभ उठा सकते हैं पूर्व नेतृत्व व उनके सहयोगी

बीएनपी के सदस्य ने चेताया है कि पूर्व नेतृत्व व उनके सहयोगी अवामी लीग, अंतरिम सरकार और सेना के बीच मतभेदों का लाभ उठा सकते हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीजे) ने गत सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के अलावा 16 एक्टिव आर्मी आफिसर्स व 14 अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। उन पर उनके कथित राजनीतिक दलें के अपहरण व यातना में संलिप्त होने के आरोप हैं।

अफसर हिरासत में लिए, वारंट की एक प्रति नहीं मिली

सेना ने 16 में से 15 अफसर हिरासत में लिए, जबकि वारंट की एक भी प्रति नहीं मिली। सरकार ने ढाका छावनी यानी कैंटोनमेंट में एक बिल्डिंग को अस्थायी जेल घोषित किया, जिससे लोगों में असमंजस व चिंता पैदा हुई।

बैठक में ये दल रहे शामिल

बीएनपी नेताओं ने अंतरिम सरकार के प्रमुख युनुस से कहा कि उनका समर्थन लिमिटेड व शर्तों के तहत है और हमारा समर्थन लोकतंत्र की दिशा में है। हालांकि हमारी सरकार को सुपोर्ट की भी एक लिमिट है जिसे आपको समझना चाहिए वास्तविकताओं के अनुसार निर्णय लेना चाहिए। बीएनपी के अलावा मीटिंग में नेशनल सिटीजन पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ बांग्लादेश और जमात-ए-इस्लामी व अन्य राजनीतिक समूह मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Bangladesh: शेख हसीना पर मानवता के विरुद्ध अपराध के मामले में अभियोग लगाया