Apaar ID Card(आज समाज) : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने Apaar Card के फ़ायदों का दायरा बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। अब Apaar ID Card रखने वाले बच्चों को हवाई किराए में भी छूट मिलेगी। अभी तक Apaar Card के ज़रिए स्टूडेंट्स को रेलवे, बस, लाइब्रेरी, म्यूज़ियम और सरकारी स्कीम में कई सुविधाएँ दी जा रही हैं।
अब एयरलाइन कंपनियों से बात करके उन्हें भी इस स्कीम में शामिल करने की तैयारी चल रही है। यह फ़ैसला ज़्यादा से ज़्यादा Apaar Card बनाने के लिए लिया गया है। स्टूडेंट्स Apaar ID दिखाकर हवाई सफ़र में छूट पा सकेंगे। देश भर में 31.56 करोड़ स्टूडेंट्स की Apaar ID बन चुकी हैं।
स्टूडेंट्स अब अपनी APAAR ID (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री ID) का इस्तेमाल करके एयर इंडिया के खास डिस्काउंट और फ़ायदे उठा सकते हैं। शिक्षा मंत्रालय की इस पहल का मकसद पूरे भारत में स्टूडेंट्स की सहमति से उनके लिए सफ़र को आसान और ज़्यादा किफ़ायती बनाना है।
Apaar कार्ड के फ़ायदे
- रेलवे किराए में डिस्काउंट
- लाइब्रेरी में फ़्री एंट्री
- म्यूज़ियम में डिस्काउंट
- सरकारी स्कीम में प्राथमिकता
- हवाई किराए में डिस्काउंट देने की तैयारी
शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस प्लान का मकसद स्टूडेंट्स को ज़्यादा से ज़्यादा सुविधा देना है ताकि वे आसानी से यात्रा कर सकें और पढ़ाई-लिखाई की एक्टिविटी में हिस्सा ले सकें। एयरलाइन कंपनियों के साथ बातचीत आखिरी स्टेज में है।
स्टूडेंट्स के लिए एक यूनिक ID
बिहार, UP, MP और राजस्थान समेत कई राज्यों के स्कूलों में स्टूडेंट्स के लिए अपार ID बनाने का काम चल रहा है। सभी स्कूलों में, चाहे वे सरकारी हों या प्राइवेट, स्टूडेंट्स के लिए एक यूनिक ID बनाई जा रही है, जिसे अपार कहा जाता है। अपार ID का मतलब है ऑटोमैटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR ID)।
यह अपार ID कार्ड केंद्र सरकार की ‘वन नेशन वन स्टूडेंट ID’ स्कीम के तहत बनाया जा रहा है। इस स्कीम के तहत, हर स्टूडेंट को 12 अंकों का एक यूनिक ID नंबर दिया जा रहा है, जिसे अपार ID कहा जाता है।
स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट apaar.education.gov.in पर जाकर Apaar ID के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कर सकेंगे। हालांकि, यह काम स्कूलों को पूरा करना होगा।
बचपन से लेकर हायर एजुकेशन तक के पूरे एजुकेशनल सफर की डिटेल्स
यह बड़ा बदलाव देश के एजुकेशन सेक्टर में नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 की सिफारिशों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। Apaar ID एक तरह की ID है, जो आधार नंबर की तरह ही है। Apaar (APAAR) का फुल फॉर्म ऑटोमैटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री है। इस Apaar ID में स्टूडेंट के बचपन से लेकर हायर एजुकेशन तक के पूरे एजुकेशनल सफर की डिटेल्स होंगी। इसमें स्टूडेंट्स की एकेडमिक एक्टिविटीज़ की पूरी डिटेल्स रिकॉर्ड होंगी। इस स्कीम के तहत, हर स्टूडेंट को ज़िंदगी भर के लिए एक यूनिक Apaar ID मिलेगी।
Apaar ID कार्ड में स्टूडेंट का नाम, जेंडर, जन्मतिथि, पता, माता-पिता का नाम, फोटो, साथ ही उनके एजुकेशनल सफर (मार्कशीट, सर्टिफिकेट, डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट), कैरेक्टर सर्टिफिकेट, स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट और दूसरे डॉक्यूमेंट्स होंगे। इस ID कार्ड पर स्टूडेंट के स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन, स्कॉलरशिप, जीते गए अवॉर्ड, स्किल ट्रेनिंग, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी और ओलंपियाड में हिस्सा लेने की जानकारी भी रिकॉर्ड की जाएगी। अपार ID में स्टूडेंट का ब्लड ग्रुप, हाइट और वेट जैसी एक्स्ट्रा जानकारी भी हो सकती है।
अपार ID एकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट्स (ABC) और डिजिलॉकर से लिंक्ड है, जहाँ स्टूडेंट अपने ज़रूरी डॉक्यूमेंट जैसे एग्जाम रिजल्ट और एकेडमिक क्रेडेंशियल और डॉक्यूमेंट सुरक्षित रख सकते हैं।
अपार ID, आधार कार्ड से कैसे अलग है?
APAAR ID, आधार कार्ड की जगह नहीं लेगा। आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों को जारी किया गया एक पहचान पत्र है। इसमें यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी किया गया एक यूनिक 12-डिजिट का नंबर होता है। आधार नंबर भारत में कहीं भी रहने वाले लोगों के लिए पहचान और पते के प्रूफ के तौर पर काम करता है। यह नागरिकता या जन्म तिथि का प्रूफ नहीं है। आधार नंबर में किसी व्यक्ति के बारे में बायोमेट्रिक जानकारी होती है, जैसे कि उनकी फोटो, फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन डिटेल्स।
यह बायोमेट्रिक्स पर आधारित है ताकि भारतीय नागरिकों को सरकारी फ़ायदे और सब्सिडी का बंटवारा ज़्यादा आसान और ट्रांसपेरेंट तरीके से हो सके। आधार का इस्तेमाल पहचान और पते के सबूत के तौर पर किया जा सकता है, जबकि APAAR ID में स्टूडेंट की प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक की पूरी पढ़ाई की जानकारी होगी। यह लाइफ़लॉन्ग ID उनकी पूरी पढ़ाई को ट्रैक करने देगी। यह आधार की जगह नहीं लेगा, बल्कि इसका इस्तेमाल सिर्फ़ पढ़ाई की जानकारी को ट्रैक करने के लिए किया जाएगा।
यह भी पढे : Train Tickets Update : RailOne ऐप से तुरंत कन्फर्म करवाएं अपनी टिकट , जानें कैसे