Ambala News | आज समाज नेटवर्क । अंबाला। अंबाला की मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम नायब सैनी की ट्रिपल इंजन सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए अंबाला नगर निगम क्षेत्र में आने वाले 23388 से ज्यादा लाल डोरा संपतियों के मालिकाना हक देने की फाइल पर हस्ताक्षर कर हजारों अंबाला वासियों को दिवाली का तोहफा दिया।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल के कार्यकाल में शुरू हुई स्वामित्व योजना का फायदा अभी तक अंबाला शहर निगम के लोगों को नहीं मिल पाया था। मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने इस प्रक्रिया को नगर निगम में अधिकारियों के साथ मिलकर आगे बढ़वाया और इस फाइल पर हस्ताक्षर करके इस प्रक्रिया को जनता तक पहुंचाने का काम किया।
लाल डोरा की इस स्वामित्व योजना के अंतर्गत अंबाला नगर निगम क्षेत्र में शहरी क्षेत्र मे बांस बाजार मोहल्ले में 264, भगत सिंह मार्ग पर 186, छोटा बाजार क्षेत्र में 1036, सर्कुलर रोड पर 187, कांग्रेस भवन रोड पर 282, देव समाज कॉलेज रोड पर 40, गुरु नानकपुरा में 305, इंद्रपुरी कॉलोनी में 84, जगाधरी गेट के नजदीक 249, जोगीवाड़ा में 765, कलाल माजरी में 1104, कपड़ा मार्केट में 437, काजीवाड़ा में 1184, काजीवाड़ा के दूसरे क्षेत्र में 286, काजीवाड़ा के तीसरे क्षेत्र में 372, खत्तरवाड़ा में 1187, ख्वाजा वाली मस्जिद के नजदीक 474, कोतवाली सराय में 319, लब्बू वाला तालाब के नजदीक क्षेत्र एक में 44,लब्बू वाला तालाब के नजदीक क्षेत्र दो में 16, बलिराम गली में 77, मिलाप नगर में 263, नदी मोहल्ला में 464, नाहन हाउस में 419, नई बस्ती में 424, नया बस रेलवे स्टेशन के नजदीक 665, पुरानी अनाज मंडी में 263, घास मंडी में 52, पक्का बाग में 866, पिपली बाजार में 585, प्रीत नगर में 260, पुरानी बकरा मंडी में 738, राधा कृष्ण बाजार में 183, रेलवे माल गोदाम के नजदीक 288, सराफा बाजार में 555, सपाटू रोड पर 144, टाकी रोड पर 590 लोगों को मालिकाना हक मिलेगा।
इन गांवों में लोगों को मिलेगा लाभ
इसके अलावा अंबाला नगर निगम में आने वाले गांव में प्रमुखता डंगडेहरी गांव में 128, देवी नगर में 123, धूलकोट में 448, छोटी घेल में 75, बड़ी घेल में 378, जंडली में 602, काकड़ू में 288, कालू माजरा में 34, कांवला में 2, खुरमपुर माजरा में 1674, लिहरसा में 165, मानकपुर में 244, मंडोर में 227, नसीरपुर में 274, सद्दोपुर में 260, सिंघावाला में 536, सोन्डा में 350, सुल्तानपुर में 106 संपत्ति कब्जाधारियों को इस योजना का फायदा मिलेगा।
ट्रिपल इंजन सरकार ने अंबाला शहर की जनता को दिया नायाब तोहफा : एडवोकेट संदीप सचदेवा
मेयर महोदय के हस्ताक्षर के बाद जल्द ही नगर निगम इस योजना को लेकर अखबारों में इसकी पूरी प्रक्रिया और जानकारी का प्रकाशन करेगा। इसके बाद लाल डोरा संपत्तिधारीयों को अपने मांगे गए सभी दस्तावेज नगर निगम में जमा करने होंगे जिनकी जांच के बाद उन्हें मालिकाना हक के सर्टिफिकेट नगर निगम के द्वारा जारी किए जाएंगे।
मालिकाना हक मिलने से बहुत सारे संपत्ति विवाद तो समझेंगे ही साथ ही साथ इन संपत्ति मालिकों को बैंक लोन आदि सुविधाओं का भी फायदा मिलेगा।
एडवोकेट संदीप सचदेवा ने भी इस विषय पर पत्रकारों से बात करते हुए सारी प्रक्रिया की जानकारी दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का हृदय से धन्यवाद करते हुए कहा कि नायब सैनी के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन की सरकार हरियाणा में रोजाना नायाब काम कर रही है और अंत्योदय के ध्येय को लेकर हरियाणा वासियों को विभिन्न प्रकार के फायदे पहुंचाने का काम कर रही है। इस मौके पर मेयर शैलजा संदीप सचदेवा के साथ उनके निजी सचिव प्रीतम गिल और मनोनीत नगर निगम सदस्य सुरेश सहोता भी मौजूद रहे।
Ambala News : डीसी ने पतरेहड़ी में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश