Amarnath Yatra-2025, (आज समाज), जम्मू/श्रीनगर: खराब मौसम के चलते बारिश व भूस्खलन के कारण पवित्र अमरनाथ यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में बीते 36 घंटों से भारी बारिश हो रही रही जिसकी वजह से आज के लिए अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।
पंजतमी शिविर में रुके यात्रियों को बालटाल जाने की अनुमति
कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार भिदुरी ने बताया कि पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से पवित्र अमरनाथ यात्रा 17 जुलाई के लिए स्थगित रहेगी। उन्होंने कहा, हालांकि, कल रात पंजतमी शिविर में रुके यात्रियों को बीआरओ और पर्वतीय बचाव दलों की पर्याप्त तैनाती के साथ बालटाल जाने की अनुमति दी जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी गंदेरबल जिले में यात्रा के बालटाल मार्ग पर हुए भूस्खलन में एक महिला तीर्थयात्री की मौत और तीन अन्य के घायल होने के एक दिन बाद जारी की गई है।
मरम्मत का काम युद्धस्तर पर जारी
विजय कुमार भिदुरी ने कहा, पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है और इस वजह से दोनों मार्गों पर पटरियों पर मरम्मत काम का करना जरूरी हो गया है। उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने काम पूरा करने के लिए पटरियों पर भारी संख्या में लोगों और मशीनों की तैनाती की है ताकि बालटाल और पहलगाम दोनों आधार शिविरों से यात्रा फिर से शुरू की जा सके।
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra Update: 7,049 श्रद्धालुओं का 12वां जत्था अमरनाथ गुफा के लिए रवाना
India News, Amarnath Yatra, July 17, 2025, suspended