Administration Preparations for CET Exam: सीईटी परीक्षा को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर

0
101
Administration Preparations for CET Exam
Administration Preparations for CET Exam
  • सीईटी परीक्षार्थियों के लिए दूसरे जिलों में जाने के लिए की बसों की समुचित व्यवस्था
  • परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए रहेगी शटल बस की सुविधा
  • ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों के लिए भी की गई है बसों की व्यवस्था
  • हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से परीक्षार्थी लें सकते है बसों के बारे में जानकारी
  • अन्य जिलों में परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए संबंधित स्थानों पर होगी शटल बसों की सुविधा : डीसी

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Administration Preparations for CET Exam: सीईटी परीक्षा देने वाले जिला के अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा निशुल्क व सुविधाजनक परिवहन के लिए हरियाणा रोडवेज द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है। 26 व 27 जुलाई को होने वाली सुबह सत्र की परीक्षा के लिए बसें सुबह तीन बजकर 30 मिनट और सांय सत्र के लिए सुबह नौ बजे से चलनी शुरू हो जाएगीं। परीक्षार्थियों के लिए यह बसें जींद, नरवाना,  सफीदों, जुलाना, उचाना, पिल्लूखेड़ा, नगूरां, बस अड्डों से चलेंगी। इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भम्भेवा, उझाना, दनौदा, धमतान साहिब से भी बसें उपलब्ध करवाई जाएगी।

26 जुलाई को सुबह साढ़े तीन बजे बसें होंगी गंतव्यों की तरफ रवाना Administration Preparations for CET Exam

डीसी मोहम्मद इरमान रजा ने बताया कि हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा शेड्यूल तैयार किया गया है। इसके अनुसार 26 जुलाई को सुबह व सांय के सत्र में होने वाली परीक्षा के लिए कुल 52252 परीक्षार्थियों के लिए 762 बसों व 27 जुलाई को 52010 परीक्षार्थियों के लिए भी 762 बसों की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार अन्य जिलों से जींद में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक आवागमन के लिए भी 60 शटल बसों की व्यवस्था की गई है और 10 बसों को रिजर्व में भी रखा गया है। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को होने वाली प्रात: कालीन सत्र परीक्षा के लिए जींद से कैथल, करनाल, पानीपत व यमुनानगर के 9328 परीक्षार्थियों के लिए 156 बसों की व्यवस्था की गई है।

इसी प्रकार इन्हीं जिलों के 9400 परीक्षार्थियों की सायंकालीन परीक्षा के लिए 108 बसों की व्यवस्था की गई है। नरवाना से कैथल, करनाल, पानीपत के 6391 परीक्षार्थियों के सुबह सत्र के लिए 106, सायंकालीन सत्र के 6127 परीक्षार्थियों के लिए 70 बस, सफीदों से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के 2107 परीक्षार्थियों के लिए 35 बस, सायं सत्र के 2103 परीक्षार्थियों के लिए 32 बस, जुलाना से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के 2333 परीक्षार्थियों के लिए 38 बसए सायं सत्र के 2391 परीक्षार्थियों के लिए 38 बस, उचाना से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के 2786 परीक्षार्थियों के लिए 46 बस, सायं सत्र के 2731 परीक्षार्थियों के लिए 45 बस, पिल्लूखेड़ा से कैथल, करनाल,  पानीपत के सुबह सत्र के 812 परीक्षार्थियों के लिए 13 बस, सायं सत्र के 878 परीक्षार्थियों के लिए 13 बस, नगूरां से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के 1413 परीक्षार्थियों के लिए 23 बस, सायं सत्र के 1437 परीक्षार्थियों के लिए दो बसों की व्यवस्था की गई है।

ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों के लिए भी की गई है बसों की व्यवस्था

उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए भी परिवहन विभाग द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के अनुसार भम्भेवा से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के 299 परीक्षार्थियों के लिए 5 बस, सायं सत्र के 332 परीक्षार्थियों के लिए छह बस, उझाना से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के 202 परीक्षार्थियों के लिए चार बस, सायं सत्र के 202 परीक्षार्थियों के लिए 4 बसए दनोदा से कैथलए करनालए पानीपत के सुबह सत्र के 218 परीक्षार्थियों के लिए 4 बसए सायं सत्र के 208 परीक्षार्थियों के लिए 4 बसए धमतान साहिब से कैथलए करनालए पानीपत के सुबह सत्र के 243 परीक्षार्थियों के लिए 4 बसए सायं सत्र के 285 परीक्षार्थियों के लिए 6 बसों की व्यवस्था की गई है।

27 जुलाई को भी परीक्षा के लिए रहेंगे पुख्ता प्रबंध

27 जुलाई को होने वाली प्रात: कालीन सत्र परीक्षा के लिए जींद से कैथल, करनाल, पानीपत के 9131 परीक्षार्थियों के लिए 151 बसों की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार इन्हीं जिलों के 9134 परीक्षार्थियों की सायंकालीन परीक्षा के लिए 100 बसों की व्यवस्था की गई है।

नरवाना से कैथल, करनाल, पानीपत के 6512 परीक्षार्थियों के सुबह सत्र के लिए 107, सांयकालीन सत्र के 6216 परीक्षार्थियों के लिए 68 बस, सफीदों से कैथलए करनालए पानीपत के सुबह सत्र के 2020 परीक्षार्थियों के लिए 33 बस, सायं सत्र के 1983 परीक्षार्थियों के लिए 31 बसए जुलाना से कैथलए करनालए पानीपत के सुबह सत्र के 2448 परीक्षार्थियों के लिए 39 बस, सायं सत्र के 2331 परीक्षार्थियों के लिए 39 बस, उचाना से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के 2791 परीक्षार्थियों के लिए 45 बस, सायं सत्र के 2765 परीक्षार्थियों के लिए 44 बस, पिल्लूखेड़ा से कैथल, करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के 833 परीक्षार्थियों के लिए 14 बस, सायं सत्र के 863 परीक्षार्थियों के लिए 13 बस, नगूरां से कैथल,  करनाल, पानीपत के सुबह सत्र के 1452 परीक्षार्थियों के लिए 24 बस, सायं सत्र के 1483 परीक्षार्थियों के लिए 17 बसों की व्यवस्था की गई है।

परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए शटल बस की सुविधा

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जींद से जो अभ्यर्थी सीईटी परीक्षा देने के लिए करनाल जाएंगे, उनकी बसों को करनाल पुलिस लाइन में पार्क करवाया जाएगा। वहां से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने के लिए शटल बस सर्विस उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन में ऑटो व ई रिक्शा की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जैसे ही परीक्षा खत्म होगी,  शटल बस सर्विस अभ्यर्थियों को पुलिस लाईन में छोड़ेगी। वहां से अभ्यर्थी जींद के लिए वापिस रवाना होंगे। इसी प्रकार जींद जिला के जिन अभ्यर्थियों की कैथल जिला में परीक्षा होगी। उन परीक्षार्थियों को उनके सेंटर तक पहुंचाने के लिए आगे शटल बसों की व्यवस्था की गई है।

सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी Administration Preparations for CET Exam

सीईटी परीक्षा में शटल बस व अन्य जानकारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जिन पर परीक्षार्थी जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिनमें हेल्पलाइन नम्बर 01681-245370,  9991574797,  9416094815, 9813080091, 9416516967, 9416663844, 9416017311, 7015269352 तथा 7988899847 शामिल हैं। इन सभी नंबरों से सम्पर्क कर बस सुविधा के लिए जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में

  • TAGS
  • No tags found for this post.