- पांडे को 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया
Adguru Piyush Pandey Death, (आज समाज), मुंबई: भारतीय विज्ञापन जगत के दिग्गज और एडगुरु के नाम से मशहूर पीयूष पांडे का निधन हो गया है। वह 70 वर्ष के थे। फेविकोल, ‘हमारा बजाज’, कैडबरी और एशियन पेंट्स जैस चर्चित विज्ञापनों के निर्माता पीयूष पांडे ने गुरुवार रात को मुंबई में अंतिम सांस ली। पीयूष पांडे की रचनात्मक प्रतिभा ‘अबकी बार मोदी सरकार’ के पीछे भी थी, जिसने पूरे देश को प्रभावित किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा विज्ञापन, राजनीति व व्यापार से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
ये भी पढ़ें : Dadi Ratan Mohini Passes Away: ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रशासक दादी रतन मोहिनी का 100 वर्ष की उम्र में देहवसान
संक्रमण से पीड़ित थे एडगुरु
बताया गया है कि पांडे संक्रमण से पीड़ित थे। उन्होंने 90 के दशक में ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गाना लिखा था। पांडे करीब 4 दशक से विज्ञापन उद्योग में कार्यरत थे। उनके दुनिया को अलविदा कहने से उद्योग जगत में शोक की लहर है। पांडे 1982 में ओगिल्वी से जुड़े और उन्होंने अपना पहला विज्ञापन सनलाइट डिटर्जेंट के लिए लिखा।
पीयूष पांडे जीते हैं कई अवॉर्ड
छह साल बाद, वे कंपनी के क्रिएटिव विभाग में शामिल हो गए और फेविकोल, कैडबरी, एशियन पेंट्स, लूना मोपेड, फॉर्च्यून आॅयल और कई अन्य ब्रांडों के लिए उल्लेखनीय विज्ञापन बनाए। उनके नेतृत्व में ओगिल्वी इंडिया को एक स्वतंत्र सर्वेक्षण में 12 वर्षों तक नंबर 1 एजेंसी का दर्जा दिया गया। पीयूष पांडे ने कई पुरस्कार जीते हैं।
लाइफटाइम अचीवमेंट मार्क से सम्मानित होने वाले पहले एशियाई
पीयूष पांडे (Piyush Pandey) के कुछ अन्य उल्लेखनीय विज्ञापनों में फेविकोल (तोड़ो नहीं, जोड़ो) और वोडाफ़ोन का अनोखा ज़ूज़ूज़ शामिल हैं। अपने फिल्म निर्माता भाई प्रसून पांडे के साथ, वह कान्स लायंस में लाइफटाइम अचीवमेंट मार्क से सम्मानित होने वाले पहले एशियाई थे। उन्हें भारत सरकार द्वारा 2016 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।
अभिनय से भी जुड़े थे पीयूष पांडे
पीयूष पांडे अभिनय से भी जुड़े थे। 2013 में उन्होंने जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘मद्रास कैफे’ व मैजिक पेंसिल प्रोजेक्ट वीडियोज में काम किया था। पांडे द्वारा लिखा गाना ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ 90 के दशक में देश में राष्ट्रीय एकता व विविधता बढ़ावा देने वाला एक कालजयी गीत था। यह टेलीविजन के माध्यम से घर-घर तक पहुंच गया था। पीयूष पांडे ने चर्चित फिल्म ‘भोपाल एक्सप्रेस’ की पटकथा भी लिखी थी।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी श्रद्धांजलि
निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने भी पांडे को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, पीयूष पांडे भारतीय विज्ञापन जगत के एक दिग्गज थे। वित्त मंत्री ने कहा, उनके परिवार, दोस्तों व संपूर्ण रचनात्मक बिरादरी के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। पांडे जी की विरासत अगली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के संस्थापक ( Founder) उदय कोटक (Uday Kotak) ने कहा, पीयूष पांडे का हमें छोड़कर चले जाना दुखद है। उन्होंने 2003 में एक अभियान के साथ कोटक महिंद्रा बैंक का आगाज किया व बैंकिंग को ‘सामान्य ज्ञान’ बताया था। उनका जाना बेहद दुखद है।
ये भी पढ़ें : Girija Vyas Passes Away: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता की उदयपुर में अंत्येष्टि आज